PF Account Transfer Rule: अगर आप अपनी नौकरी बदलने जा रहे हैं, तो पीएफ (PF) खाते से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आपने सावधानी नहीं बरती, तो आगे चलकर पैसे निकालने या ट्रांसफर करने में दिक्कत आ सकती है।
क्या है PF अकाउंट और क्यों है जरूरी?
सरकारी कर्मचारियों का एक PF अकाउंट होता है, जिसमें उनकी सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है। इतना ही हिस्सा कंपनी भी जमा करती है। इस रकम पर सरकार ब्याज भी देती है और ज़रूरत पड़ने पर आप इसमें से पैसे निकाल सकते हैं।
नई नौकरी में PF ट्रांसफर कैसे करें?
नौकरी बदलने पर अपने पुराने PF अकाउंट को नई कंपनी में ट्रांसफर करवाना जरूरी है। अगर आपका UAN (Universal Account Number) आधार से लिंक है और आपकी पिछली कंपनी ने ‘डेट ऑफ एग्जिट’ (Date of exit) सही से अपडेट कर दी है, तो आपका PF बैलेंस ऑटोमैटिकली ट्रांसफर हो जाएगा।
Date of Exit अपडेट नहीं हुई हो तो क्या करें?
अगर पिछली कंपनी ने Date of Exit सही से अपडेट नहीं की है, तो PF बैलेंस ऑटो ट्रांसफर नहीं होगा। ऐसे में आपको मैन्युअल ट्रांसफर की प्रोसेस करनी होगी। इसलिए नौकरी छोड़ते वक्त यह ध्यान रखें कि डेट ऑफ एग्जिट सही से अपडेट हो चुकी है।
PF खाते की जानकारी अपडेट रखना जरूरी
-
अपने PF खाते में बैंक डिटेल्स और अन्य जानकारियां हमेशा अपडेट रखें।
-
PF पासबुक को समय-समय पर ऑनलाइन चेक करते रहें।
-
अगर आपके पास दो अलग-अलग UAN हैं, तो उन्हें मर्ज करवाएं। इससे भविष्य में ट्रांसफर या पैसे निकालने में दिक्कत नहीं होगी।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) पर ब्याज दर 8.25% पर बरकरार रखने का फैसला किया है।
EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustees) की सिफारिश के बाद वित्त मंत्रालय ने अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 7 करोड़ से ज्यादा PF अकाउंट को फायदा होगा। पढ़ें पूरी खबर