मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है… इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस 30 अगस्त यानी कल से शुरु होगी.. आप अप्लाई करने के लिए mppsc.mp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.. इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 29 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे.. हालांकि उम्मीदवारों को अपने आवेदनों में सुधार करने का मौका भी दिया जाएगा. इसके लिए 3 सितंबर और 1 अक्तूबर को एक बार फिर लिंक खोला जाएगा, इन दो तारीखों पर आप अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं… एमपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस किया हो. हालांकि इसके समकक्ष डिग्री वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कैंडिडेट का मध्य प्रदेश शिक्षा परिषद में परमानेंट रजिस्ट्रेशन होना भी जरुरी है.. .एज लिमिट की बात करें तो इन पदों के लिए 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.हालांकि आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी… सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 15600 से लेकर 40 हजार तक की सैलरी दी जाएगी.. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपए शुल्क रहेगा.. मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर की ये भर्ती लोक स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग करवा रहा है..
छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली सरकारी नौकरी: वित्त विभाग से मिली भर्ती को मंजूरी, जानें पूरी डिटेल
CG Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण (DSYW)...