जेओए परीक्षा : परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट’ से छेड़छाड़ के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जेओए परीक्षा: परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट’ से छेड़छाड़ के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज JOA Exam: Case registered against four people for tampering with OMR sheets of examinees sm

जेओए परीक्षा : परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट’ से छेड़छाड़ के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने पिछले साल हुई कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए) (आईटी) परीक्षा पास करने में परीक्षार्थियों की मदद करने के लिए ‘ओएमआर शीट’ से कथित छेड़छाड़ करने के आरोप में चार लोगों को खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि हमीरपुर में अब भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) में तैनात दो कर्मचारियों किशोरी लाल और मदन लाल ने दो परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट’ से छेड़छाड़ करके उनके चयन में मदद की। परीक्षार्थियों में से एक मदन लाल का बेटा था और दूसरा उसका पड़ोसी था। उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में मदन लाल, उसके बेटे विशाल चौधरी, किशोरी लाल और दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article