JNU Violence: जेएनयू छात्रों में हिंसक झड़प, दो छात्र जख्मी

JNU Violence: जेएनयू छात्रों में हिंसक झड़प, दो छात्र जख्मी

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में विद्यार्थियों के दो समूहों के बीच बृहस्पतिवार को झगड़ा हो गया। इस घटना में दो विद्यार्थी जख्मी हो गए। सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र डंडे लेकर परिसर में भाग रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त उसमें शामिल हो गए। लड़ाई के दौरान, दो विद्यार्थी मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा, “ हमें इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है। यह दोनों का निजी विवाद है।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article