JNU: शिक्षा के क्षेत्र में भारत की बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक जवाहर लाल यूनिवर्सिटी यानि JNU में एक बार फिर बवाल होता दिख रहा है। अक्सर देख विरोधी भाषणों के लिए मशहूर ये संस्थान एक बार फिर सुर्खियों में है। JNU बिल्डिंग के दीवारों पर ब्राह्मणों के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। जिसमें बनिया समुदाय को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों के साथ-साथ ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’ जैसे नारे लिखे गए है।
इस मामले में अभी तक जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं ABVP का कहना है ये लेफ्ट द्वारा की गई हरकत है। बता दें कि जेएनयू बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर ‘ ब्राह्मणों कैंपस खाली करो, यहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो’ आदि तरह के नारें लिखे गए है।
1) This is from JNU.
Slogans on the wall:
1. Brahmin Bharat Chhodo.
2. Brahmino-Baniyas, we are coming for you! We will avenge.School of Language Literature and Culture Studies in JNU. (2nd building, 3rd floor). pic.twitter.com/h4lGkotana
— Anshul Saxena (@AskAnshul) December 1, 2022
वहीं इस तरह की हरकतों पर ABVP अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है कि सांप्रदायिक गुंडों द्वारा की गई इस हरकत का हम विरोध करते हैं। वामपंथियों ने जेएनयू की दीवारों पर गालियां लिखी हैं। हम सिर्फ इस बात में मानते हैं कि ऐसी संस्थानों का इस्तेमाल डिबेट करने के लिए होता है, समाज में जहर फैलाने के लिए नहीं। हालांकि आपको बता दें कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हरकत किसकी है। आरोप जरूर लेफ्ट पर लग रहा है, लेकिन स्पष्टता से कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
बता दें कि इससे पहले भी JNU में नारेबाजी से लेकर कई तरह के बवाल होते रहते है। कभी-कभार तो कैंपस के अंदर हिंसा भी देखने को मिलती है। अब इस नए विवाद की वजह से यूनिवर्सिटी में तनाव बढ़ सकता है।