Jiwaji Univesity Gwalior: शिकायतों के चलते हटाए गए अरुण चौहान, शहडोल ट्रांसफर, प्रो. राकेश कुशवाह नए प्रभारी रजिस्ट्रार

Jiwaji Univesity Gwalior: लगातार शिकायतों और आंदोलन के चलते जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण सिंह चौहान को हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रो. राकेश कुशवाह को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है।

Jiwaji Univesity Gwalior

हाइलाइट्स

  • प्रो. राकेश कुशवाह जीविवि के नए प्रभारी रजिस्ट्रार
  • प्रभारी कुलसचिव अरुण चौहान को शहडोल भेजा
  • शिकायतों और आंदोलन के कारण चौहान को हटाया

Jiwaji Univesity Gwalior: लगातार शिकायतों और आंदोलन के चलते जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण सिंह चौहान को हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रो. राकेश कुशवाह को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है।
आदेश के अनुसार, अरुण चौहान को शहडोल के पंडित शंम्भुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय का प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं प्रो. कुशवाह अब तक राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में प्रभारी कुलसचिव थे।

publive-image

प्रो. राकेश कुशवाह, जीवाजी विवि के नए प्रभारी रजिस्ट्रार बने। 

publive-image

मूलत: बॉटनी के प्रोफेसर हैं राकेश कुशवाह

प्रो. राकेश कुशवाह, मूलत: बॉटनी के प्राध्यापक हैं और भगवत सहाय महाविद्यालय ग्वालियर से प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में पदस्थ थे। अब उनकी सेवाएं संस्कृति विभाग से वापस लेते हुए प्रशासकीय आधार पर जीवाजी विवि का कुलसचिव बनाया गया है। उनका कार्यकाल दो साल या अगले आदेश तक, रहेगा।

चौहान की शिकायतें नहीं छोड़ रहीं थी पीछा

यहां बता दें, विश्वविद्यालय के संबद्धता देने के मामले में पूर्व कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी बर्खास्त हो चुके हैं। वहीं अरुण चौहान भी आरोपो से घिरे हुए थे। दिव्यांग भर्ती मामले में नाबालिग की भर्ती, लैब तकनीशियन मामला और उत्तर पुस्तिकाओं का बाहर मूल्यांकन कराने जैसे मामले उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इसके अलावा अनेक शिकायत और आंदोलन के चलते कई महीने से चर्चा में रहे हैं।

[caption id="attachment_815201" align="alignnone" width="967"]publive-image जीवाजी विवि के प्रभारी कुलसचिव अरुण सिंह चौहान का ट्रांसफर पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विवि शहडोल किया गया।[/caption]

publive-image

खबर अपडेट हो रहे हैं...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article