Jitu Patwari Phone Hack: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन हैक होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पीसीसी चीफ का फोन हैक होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है. इसके बाद एक बार फिर पेगासस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से जासूसी की जा रही है. भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
क्राइम ब्रांच में दर्ज FIR
साइबर क्राइम में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जेपी धनोपिया ने कहा कि जिस तरह से जीतू पटवारी का मोबाइल हैक हुआ है, यह प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
आईफोन हैक, तीन दिन पहले आया था अलर्ट
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को तीन दिन पहले उनके मोबाइल पर एपल (आईफोन) कंपनी की तरफ से जासूसी का एक अलर्ट मैसेज आया था. इसमें फोन टैपिंग संबंधित कंपनी ने सूचना दी थी. इसी को लेकर एडवोकेट जेपी धनोपिया ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर स्टेट साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की है.
बीजेपी करा सकती है जासूसी
कांग्रेस प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का काम पेगासस नाम की कंपनी का है. मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है. इसको लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को दिया है. मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, परिपत्र लीक होने की आशंका है. इस जासूसी का पता जीतू पटवारी को एपल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन से चला. इसके पीछे बीजेपी का भी हाथ हो सकता है.
पेगासस क्या है
पेगासस एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसे इजरायली सुरक्षा कंपनी एनएसओ (NSO) ने विकसित किया गया है. इसकी मदद से यूजर के मोबाइल, कंप्यूटर, टैब आदि से गोपनीय एवं व्यक्तिगत जानकारी चोरी की जा सकती है.
क्या आईफोन हैक हो सकता है
आमतौर पर धारणा है कि आईफोन हैक (Iphone Hack) नहीं हो सकता है, लेकिन सच ये है कि आईफोन भी हैक हो सकता है. हैकिंग के कई मामलों में आईफोन हैक होने पर कंपनी को इसके बारे में पता चल जाता है और कंपनी यूजर के पास अलर्ट भेज देती है. हालांकि कई मामले ऐसे भी हैं जब हैकिंग के बारे में यूजर को भी पता नहीं चलता. बीते साल चीन में Tianfa Cup इंटरनेशनल नेटवर्क सिक्योरिटी कंपटीशन के दौरान एक हैकर ने आईफोन 13 प्रो को हैक करके दिखाया था. जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ डार्मस्टेड के रिसर्चर्स ने पाया कि मैलवेयर और हैकिंग के जरिए आईफोन में सेंधमारी की जा सकती है.
चोरी हो सकती है निजी जानकारी
आईफोन में ब्लूटूथ, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) पावर ऑफ होने के बाद भी आपका डेटा चोरी हो सकता है. इन फीचर्स का इस्तेमाल आईफोन को ढूंढने यानी Find My Device फीचर के लिए किया जाता है. तीनों फीचर्स के जरिए हैकर्स आईफोन में सेंध मार देते हैं.