बजट पर पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया: उमंग सिंघार बोले कर्ज लेकर घी पी रही सरकार, CM बोले ये चुनाव का नहीं काम का समय

MP Budget 2024: एमपी सरकार के बजट पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस का कहना है सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है.

बजट पर पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया: उमंग सिंघार बोले कर्ज लेकर घी पी रही सरकार, CM बोले ये चुनाव का नहीं काम का समय

MP Budget 2024मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है. बजट में सभी सेक्टरों और वर्गों को मिला कर 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. बजट पेश होने के बाद अब इसपर पक्ष और विपक्ष से प्रतिक्रियाएं सामने आ गईं हैं. बजट को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा वहीं सत्ता पक्ष से कहा गया कि यह काम का समय है राजनीति करने का नहीं.

सीएम बोले ये काम का समय है

बजट(Mohan yadav Budget) पेश होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अलावा, इस बार बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है. प्रदेश के विकास को देखते हुए विभाग की मांग से ज्यादा राशि उन्हें दी गई है.  सीएम मोहन यादव ने सदन में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे को लेकर कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि चुनाव खत्म हो गए हैं. अब प्रदेश के लिए काम करने का समय है.

कैलाश विजयवर्गीय बोले सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय

https://twitter.com/KailashOnline/status/1808454856178291163

बजट (MP Budget 2024) को लेकर एमपी सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय पर आधारित हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज विधानसभा में पेश हुआ बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित मध्यप्रदेश की आकांक्षाओं, अभिलाषाओं की मजबूत नींव है. यह बजट असीमित संभावनाओं को समेटकर बनाया गया है.

जीतू पटवारी बोले बजट गरीब विरोधी

एमपी सरकार के बजट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बजट दिवालिया सरकार का बजट है. प्रदेश में लोग गरीबी से आत्महत्या कर रहे हैं, भूख से मर रहे हैं. सरकार ने रामायण जैसे वचन पत्र को दिखाकर जनता से वोट बटोर लिए लेकिन उसे लागू नहीं कर पा रहे हैं. ये बजट गरीब विरोधी है.

कलमनाथ बोले जनता के साथ विश्वासघात 

बजट को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार का घेराव किया है . कमलनाथ ने 2024-25 के बजट को जनता के साथ विश्वासघात वाला बजट बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एमपी सरकार का बजट जनता से विश्वासघात है. चुनाव से पहले बीजेपी ने जनता और मतदाताओं से जो वादे किए, वह सारे वादे बजट भाषण से गायब हैं. प्रदेश की नारी शक्ति, नौजवानों किसानों, और  सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादे बजट में नहीं हैं.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले कर्ज लेकर घी पी रहे

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमपी सरकार के बजट पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में लाड़ली बहनों से 3000 हजार रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन अब जो बजट आया है उसमें लाड़ली बहनों के साथ घोखा किया जा रहा है. सरकार कर्ज लेकर आशियाना बनाना चाह रही है.

यह भी पढ़ें: MP Budget 2024: मध्यप्रदेश का 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ का बजट, आपको क्या-क्या मिलेगा, जानें सरकार के ऐलान
सरकार कर्ज के रूप में घी पी रही है ये पैसा भ्रष्टाचार में जाएगा. मंत्रियों के पास जाएगा,अधिकारियों के पास जाएगा और क्या होगा. सरकार जल जीवन मिशन, जैसी अच्छी योजनाओं की बलि चढ़ा दे रही है. युवा बेरोजगार हैं उनके लिए केवल घोटाले दिए हैं, पटवारी घोटाला, नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटला, पीएससी घोटाला, ये सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article