MP Budget 2024: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है. बजट में सभी सेक्टरों और वर्गों को मिला कर 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. बजट पेश होने के बाद अब इसपर पक्ष और विपक्ष से प्रतिक्रियाएं सामने आ गईं हैं. बजट को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा वहीं सत्ता पक्ष से कहा गया कि यह काम का समय है राजनीति करने का नहीं.
सीएम बोले ये काम का समय है
मध्यप्रदेश सरकार, गौवंश अपराध पर कठोर कार्रवाई करने के साथ ही गौशालाओं को प्रोत्साहन दे रही है। पशुपालन से लेकर दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश आगे बढ़े, इसके लिए भी बजट में 3 गुना बढ़ोतरी की गई है।
इसके अतिरिक्त 13 जिलों में विकास के कार्य वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ आधारित… pic.twitter.com/t4km9Oj5be
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 3, 2024
बजट(Mohan yadav Budget) पेश होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अलावा, इस बार बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है. प्रदेश के विकास को देखते हुए विभाग की मांग से ज्यादा राशि उन्हें दी गई है. सीएम मोहन यादव ने सदन में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे को लेकर कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि चुनाव खत्म हो गए हैं. अब प्रदेश के लिए काम करने का समय है.
कैलाश विजयवर्गीय बोले सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय
सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय !!!
आज विधानसभा में पेश हुआ बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित मध्यप्रदेश की आकांक्षाओं, अभिलाषाओं की मजबूत नींव है। यह बजट असीमित संभावनाओं को समेटकर बनाया गया है।
बजट में समाज के हर वर्ग का हित निहित है। इसमें सिंहस्थ की कार्ययोजना से लेकर प्रदेश के…
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 3, 2024
बजट (MP Budget 2024) को लेकर एमपी सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय पर आधारित हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज विधानसभा में पेश हुआ बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित मध्यप्रदेश की आकांक्षाओं, अभिलाषाओं की मजबूत नींव है. यह बजट असीमित संभावनाओं को समेटकर बनाया गया है.
जीतू पटवारी बोले बजट गरीब विरोधी
गरीब और कर्जदार #मध्यप्रदेश की सरकार को बजट से पहले प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए "श्वेत-पत्र" लाना चाहिए था! ताकि जनता आर्थिक अराजकता की असलियत को समझ सके!
सच यह है लाड़ली बहनों को घोषित राशि नहीं दी जाएगी! गेहूं/धान का घोषित समर्थन मूल्य किसानों को नहीं दिया जाएगा। सस्ते रसोई… pic.twitter.com/UigOFfM7UY
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 3, 2024
एमपी सरकार के बजट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बजट दिवालिया सरकार का बजट है. प्रदेश में लोग गरीबी से आत्महत्या कर रहे हैं, भूख से मर रहे हैं. सरकार ने रामायण जैसे वचन पत्र को दिखाकर जनता से वोट बटोर लिए लेकिन उसे लागू नहीं कर पा रहे हैं. ये बजट गरीब विरोधी है.
कलमनाथ बोले जनता के साथ विश्वासघात
मध्य प्रदेश सरकार का आज का बजट जनता से विश्वासघात वाला बजट है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से ग़ायब दिखाई दिए। प्रदेश के किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों और सभी वर्गों से किए गए…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 3, 2024
बजट को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार का घेराव किया है . कमलनाथ ने 2024-25 के बजट को जनता के साथ विश्वासघात वाला बजट बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एमपी सरकार का बजट जनता से विश्वासघात है. चुनाव से पहले बीजेपी ने जनता और मतदाताओं से जो वादे किए, वह सारे वादे बजट भाषण से गायब हैं. प्रदेश की नारी शक्ति, नौजवानों किसानों, और सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादे बजट में नहीं हैं.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले कर्ज लेकर घी पी रहे
"कांग्रेस विधायक दल जनता के साथ है, उनकी आवाज है"
प्रदेश के #युवा सरकार की ओर आशा से देख रहे है, उनके साथ न्याय हों। बहरी-गूंगी-अंधी सरकार को युवाओं का भविष्य नहीं दिखता.. युवाओं के मुद्दों से बचती है सरकार.. #नर्सिंग_कालेज_घोटाले के भ्रष्टाचारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की… pic.twitter.com/IYwmM4HwV3
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 3, 2024
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमपी सरकार के बजट पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में लाड़ली बहनों से 3000 हजार रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन अब जो बजट आया है उसमें लाड़ली बहनों के साथ घोखा किया जा रहा है. सरकार कर्ज लेकर आशियाना बनाना चाह रही है.
यह भी पढ़ें: MP Budget 2024: मध्यप्रदेश का 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ का बजट, आपको क्या-क्या मिलेगा, जानें सरकार के ऐलान
सरकार कर्ज के रूप में घी पी रही है ये पैसा भ्रष्टाचार में जाएगा. मंत्रियों के पास जाएगा,अधिकारियों के पास जाएगा और क्या होगा. सरकार जल जीवन मिशन, जैसी अच्छी योजनाओं की बलि चढ़ा दे रही है. युवा बेरोजगार हैं उनके लिए केवल घोटाले दिए हैं, पटवारी घोटाला, नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटला, पीएससी घोटाला, ये सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है.