जो जिलाध्यक्ष अच्छा काम नहीं करेंगे उन्हें हटा दिया जाएगा… ये कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का… दरअसल एमपी कांग्रेस ने हाल ही में 71 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया है… अब अगले 6 महीने तक इन अध्यक्षों के काम का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा.. अगर इनमें से किसी की भी परफॉर्मेंस खराब हुई तो उन्हें बदला भी जा सकता है… इसके अलावा जिन जिलों में अनुशासनहीनता या पिछले चुनाव भितरघात की शिकायते हैं, वहां फिर से विचार किया जा रहा है…जीतू ने सीनियर नेताओं को अध्यक्ष बनाने पर कहा कि, ये नियुक्तियां हाईकमान के फैसले के मुताबिक की गई है..