मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंच से भावुक हो गए.. कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उनके आंसू तक छलक पड़े… एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि, मैं आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं… इसलिए जान पर हमले हो रहे है, मैं आपकी लड़ाई के लिए जान भी दे दूंगा, आप सभी साथ दोगे ना? 31 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रतलाम में हमला हुआ था… इसके बाद मध्यप्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था…. दरअसल जीतू पटवारी ‘वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा’ में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे… इस दौरान धाकड़ समाज ने पहले तो उन्हें काले झंडे दिखाए, फिर उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया.. इसमें उनकी गाड़ी का कांच भी फूट गया था..