खजुराहो सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन से सपा की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने से यहां सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और जीतू पटवारी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों पर चुनावी मैदान से हटने का दबाव बनाया जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीत पटवारी ने दावा किया कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति ने उनसे मुलाकात की और कहा कि उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है। पटवारी ने कहा- प्रजापति ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के सबसे बड़े चुनाव में उन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है, जो आम तौर पर पंचायत चुनाव में सुनने को मिलते हैं।
पटवारी ने कहा कि क्या भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा बिहारी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते हैं? फिल्मी स्टाइल में उम्मीदवारों का अपहरण लो, पैसे से खरीदा लो, प्रशासन के माध्यम से उम्मीदवारों को परेशान करो, सभी उम्मीदवार पीछे हटें और निर्विरोध जीत हो? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रकार का देश चाहते हैं।