जम्मू कश्मीर 'Sports hub' के रूप में होगा विकसित, मंत्री जितेंद्र सिंह ने रखी अरुण जेटली स्मारक खेल संकुल की आधारशिला

जम्मू कश्मीर 'Sports hub' के रूप में होगा विकसित, मंत्री जितेंद्र सिंह ने रखी अरुण जेटली स्मारक खेल संकुल की आधारशिला

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने शनिवार को वीडियो कॉंफेंसिंग के जरिये जम्मू के पास हीरानगर में अरुण जेटली स्मारक खेल संकुल (sports complex) की आधारशिला रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में यह अपने तरह का पहला स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स होगा। जिसमें सभी खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं व्यवस्थित की जाएंगी। इस स्टेडियम में प्रदेश के मेधावी खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयारियां भी कर सकेंगे।

https://twitter.com/DrJitendraSingh/status/1304771204771799042

दरअसल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म होने के बाद से ही केंद्र सरकार इसके विकास के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। अधिकारियों का कहना है कि राज्य में खेल केंद्र (Sports hub) के रूप में विकसित होने की सभी संभावनाएं ज्यादा है, इसलिए यहां खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

https://twitter.com/DrJitendraSingh/status/1304809543541506048

वहीं जम्मू कश्मीर सरकार (Government of Jammu Kashmir) के एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार इस खेल संकुल का निर्माण प्रधानमंत्री विकास पैकेज (Prime development package) के अंतर्गत किया जा रहा है। यह परिसर 270 कनाल जमीन पर बनकर तैयार होगा। इस परियोजना में 58.23 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article