हाइलाइट्स
-
जियो अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान
-
जियो ने अपडेट किया रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो
-
बढ़ी कीमत के साथ आए जियो रिचार्ज प्लान
Jio Unlimited 5G Recharge: जियो ने रिचार्ज प्लान का पोर्टफोलियो अपडेट कर दिया है। कंपनी के सभी प्लान अब बढ़ी हुई कीमत के साथ अपडेट हो गए हैं। जियो ने अपने उन प्लान की संख्या घटा दी है, जिनमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा था। जियो अब 19 प्लान दे रहा है, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है।
इन प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
जियो ने सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान 349 रुपए का रखा है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। ये प्लान डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आएगा। वहीं दूसरा प्लान 399 रुपए का है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2.5GB डेटा मिलेगा।
तीसरा प्लान 449 रुपए का है। इसमें 28 दिन के लिए रोज 3GB डाटा मिलता है।
ये 5G प्लान भी दे रहा जियो
जियो का प्लान 629 रुपए का है, जिसमें यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी और रोज 2GB डेटा मिलेगा। 719 रुपए के प्लान में जियो 70 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा देगी। वहीं 749 रुपए के प्लान में जियो 72 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ 20GB एडिशनल डेटा मिलता है।
एडिशनल डेटा भी मिलेगा
जियो 859 रुपए के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी और रोज 2GB डेटा दे रहा है। वहीं 899 रुपए के प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB और 20GB एडिशनल डेटा मिलता है।
ये भी फायदे
इन सभी प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS, डेटा के साथ Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलेगा।
जियो इन प्लान पर दे रहा अनलिमिटेड 5G
जियो 349 और इनसे ऊपर के प्लान से रिचार्ज कराने पर ही अनलिमिटेड 5G डेटा देगा। इससे नीचे के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा।
जियो ने 27 जून को बढ़ाए थे रिचार्ज प्लान के दाम
जियो ने अपने 27 जून को सभी रिचार्ज प्लान 25 प्रतिशत महंगे कर दिए थे। जियो के बाद अब एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी थीं।
28 दिन वाले प्लान- जियो के 28 दिन वाले प्लान 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये के प्लान को बढ़ाकर क्रमशः 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये कर दिया है।
56 दिन वाले प्लान- कंपनी के 56 दिन वाले प्लान जो पहले 479 और 533 रुपए थे अब बढ़ाकर क्रमशः 579 और 629 रुपए हो जाएंगे।
84 दिन वाले प्लान- जियो के 3 महीने (84 दिन) वाले सभी प्लान जो 395, 666, 719 और 999 रुपए थे अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपए होंगे।
एनुअल प्लान- जियो के 336 दिन वाले एनुअल प्लान के लिए अब यूजर्स को 1559 की जगह 1899 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 365 दिन वाले 2999 रुपए के प्लान के लिए अब 3599 रुपए खर्च करने होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: एक साल से कंपनी में सामान ढो रहा था रोबोट, काम के बोझ से तंग आकर किया सुसाइड?
जियो के डेटा प्लान भी महंगे
जियो ने अपने डेटा प्लान भी महंगे कर दिए हैं। पहले के प्लान जो 15, 25 और 61 रुपए के थे जिसमें 1GB, 2GB और 6GB का डेटा प्लान मिलता था। वो अब बढ़कर 19, 29 और 69 रुपए के हो गए हैं। जियो ने पोस्टपेड प्लान 299 और 399 रुपए से बढ़ाकर क्रमशः 349 और 449 रुपए कर दिया है।