Jio Plans: सुर्खियों में आने के बाद Jio ने प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स पूछ रहे- आखिर क्यों?

Jio Plans: सुर्खियों में आने के बाद Jio ने प्लान में किया बड़ा बदलाव, यूजर्स पूछ रहे- आखिर क्यों?

jio-plans

Jio Plans: Reliance Jio ने हाल ही में गुपचुप तरीके से एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। जिसकी कीमत मात्र 1 रुपये है। इस प्लान के लॉन्च होते ही एक्सपर्ट्स ने इसे भारत का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बताया था। देखा जाए तो वास्तव में इससे सस्ता प्लान कोई दूसरी कंपनी नहीं देती है। हालांकि, Jio ने कुछ ही समय में इस प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है। यूजर्स अब पूछ रहे हैं कि जियो तुने ऐसा क्यों किया?

इस कारण से इसे बेहतर माना जा रहा था

बता दें कि यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट माना गया था जिन्हें बस थोड़े से डेटा की जरूरत थी। इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा तो नहीं दी गई थी, लेकिन इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा दिया जा रहा था। ऐसे में इस प्लान को 15 रुपये वाले 4जी वाउचर प्लान से बेहतर माना जा रहा था।

क्या बदल गया

हालांकि, अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को घटाकर सिर्फ एक दिन कर दिया है। इतना ही नहीं इस प्लान में जहां पहले 100MB डेटा दिया जाता था, वहीं अब इस प्लान में ग्राहकों को 10MB डेटा ही दिया जा रहा है।

कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है

फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि उन्होंने अपने 1 रूपये वाले प्लान में क्यों बदलाव किया। माना जा रहा है कि जियो ने पहले जो 30 दिनों की वैलिडिटी और 100MB इंटरनेट की बात की थी, वो असल में एक टाइपिंग एरर थी। हालांकि ये कितना संभव है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये भी हो सकता है। 15 रूपये वाले 4G वाउचर प्लान को बचाने के लिए ऐसा किया गया हो।

अभी भी इसे वेबसाईट पर लिस्ट नहीं किया गया है

अगर आप इस प्लान को खरिदना चाहते हैं तो आपको माई जियो ऐप पर जाकर रिचार्ज करना होगा। क्योंकि इस प्लान को जियो की वेबसाईट पर अभी भी लिस्टेड नहीं किया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password