Jio Recharge Plans: Jio का नया प्लान बना गेमचेंजर, Airtel और Vi को दी कड़ी टक्कर,84 दिन तक मिलेगा फ्री OTT और भरपूर डेटा

Jio Recharge Plans: अगर आप ऐसा प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जिसमें रोजाना हाई-स्पीड डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और टॉप OTT ऐप्स की फ्री एक्सेस मिले, तो Reliance Jio का नया 1049 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Jio Recharge Plans

Jio Recharge Plans

Jio Recharge Plans: अगर आप ऐसा प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जिसमें रोजाना हाई-स्पीड डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और टॉप OTT ऐप्स की फ्री एक्सेस मिले, तो Reliance Jio का नया 1049 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

1049 रुपये वाले Jio प्लान की खासियतें

  • 84 दिनों की वैलिडिटी: ये प्लान कुल 84 दिनों तक वैलिड रहता है।
  • रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा: इस प्लान में कुल 168GB डेटा डेटा मिलता है।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS।
  • स्पीड लिमिट: यदि किसी दिन 2GB डेटा की लिमिट पार हो जाती है, तो स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।

प्लान में मिलेंगे फ्री OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन

  • Amazon Prime Lite (84 दिनों के लिए)
  • SonyLIV
  • ZEE5
  • JioTV
  • JioHotstar (Disney+ Hotstar और JioCinema का मर्ज कंटेंट, 90 दिनों तक वैलिड)

इतने एक्ट्रा बेनिफिट

  • 50GB JioAICloud स्टोरेज
  • फ्री 5G डेटा एक्सेस
  • Amazon Prime Lite में Prime Video का एड न के साथ एक्सेस और फास्ट डिलीवरी
  • JioHotstar के ज़रिए नया मर्ज कंटेंट एक्सपीरियंस

यह भी पढ़ें- ChatGPT Agent: अब AI बनेगा आपका पर्सनल असिस्टेंट, फॉर्म भरने से लेकर शेड्यूल मैनेज तक हर काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Airtel ₹979 प्लान

  • 84 दिन की वैलिडिटी
  • 2GB डेली डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग
  • Airtel Xstream Play ऐप के ज़रिए 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस

Vi ₹979 प्लान

  • 84 दिनों की वैधता
  • 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग
  • डेटा रोलओवर की सुविधा- हफ्ते भर का बचा डेटा बाद में भी इस्तेमाल किया जा सकता है

यह भी पढ़ें- OnePlus Nord CE5: OnePlus ने लॉन्च कर दिया दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन वाला नया स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article