Advertisment

Jio Unlimited Cheap Wifi Plan: जिओ ने लॉन्च किया फ्री जिओ फाइबर, मिलेगा 13 ओटीटी ऐप्स, 550 टीवी चैनल और फ्री कॉल्स, जानें कैसे

Jio Unlimited Cheap Wifi Plan: जिओ यूजर के लिए कंपनी नया धमाकेदार प्लान लाई है.  अगर आपके घर में भी जिओ फाइबर लगा हुआ है.

author-image
Manya Jain
Jio Unlimited Cheap Wifi Plan: जिओ ने लॉन्च किया फ्री जिओ फाइबर, मिलेगा 13 ओटीटी ऐप्स, 550 टीवी चैनल और फ्री कॉल्स, जानें कैसे

Jio Unlimited Cheap Wifi Plan: जिओ यूजर के लिए कंपनी नया धमाकेदार प्लान लाई है.  अगर आपके घर में भी जिओ फाइबर लगा हुआ है तो आप इस प्लान का भरपूर फायदा उठा सकते हैं. जिओ फाइबर अपनि ब्रॉडबैंड सर्विसेज के अंतर्गत किफायती रिचार्ज प्लान लाया है.

Advertisment

इस जिओ रिचार्ज प्लान में आपको किफायती कीमत में अनलिमिटेड इंटरनेट, 13 OTT, 550 टीवी चैनल और फ्री कॉल्स मिल रहें हैं. इतना ही नहीं आपको इसमें किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज या सब्सक्रिप्शन के लिए पैसा नहीं देना चाहिए.

इस पोस्टपेड जिओ फाइबर प्लान के साथ यूजर्स को OTT के फायदे और एक सेट-टॉप बॉक्स मिलता है. जिसमें आप कम से कम 550 टीवी चैनल देख सकते हैं.

हाई स्पीड के साथ करें मजे 

इस जिओ फाइबर में आपको 599 के प्लान में कम से कम 30 MBPS की स्पीड के साथ फ़ास्ट अपलोड और डाउनलोड की सुविधा मिलेगी, साथ ही आपको इसमें लाइव टीवी चैनल के साथ 13 OTT शो के एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Advertisment

इसमें अनलिमिटेड डाटा और 3 TB स्पीड के साथ OTT शो का मजा उठा सकते हैं.

 इन शोज का मिलेगा सब्सक्रिप्शन 

अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और SMS का लाभ उठा सकते हैं. साथ आपको इस प्लान में 550+ से ज्यादा चैनल देख सकते हैं.

आपको इसमें ज्नी+हॉटस्टार, सोनीलिव, ज़ी5, जियोसिनेमा, होइचोई, सनएनएक्सटी, डिस्कवरी+, एएलटीबालाजी, इरोज़नाउ, लायंसगेटप्ले, शेमारूमी, डॉक्यूबे और एपिकॉन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

जब आप जियो ब्रॉडबैंड प्लान के लिए साइन अप करते हैं, तो आपको सूचीबद्ध कीमतों के अतिरिक्त 18 प्रतिशत जीएसटी भुगतान करना पड़ता है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें