Jio Latest Smartphone: AI कैमरा टूल के साथ जल्द ही यह ब्रांड लॉन्च कर सकता है स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Jio Latest Smartphone: इन दिनों भारत में आए दिन लगातार बाजार में नए-नए स्मार्टफोनए लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी..

Jio Latest Smartphone: AI कैमरा टूल के साथ जल्द ही यह ब्रांड लॉन्च कर सकता है स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Jio Latest Smartphone: इन दिनों भारत में आए दिन लगातार बाजार में नए-नए स्मार्टफोनए लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी  रिलायंस जियो ने भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम बाजार में अपनी एक अनोखी जगह बना ली है। कुछ दिनों पहले ही जियो ने सस्ते दाम पर दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, और अभी ऐसी खबरें आ रही हैं जहां यह बताया जा रहा है की वह Jio 5G गंगा कोडनेम के साथ एक और फोन बाजार में लॉन्च करने के जा रही है।

कब होगा लॉन्च

कंपनी द्वारा यह घोषणा की गई है की इस नए फोन में पहले से बेहतर हार्डवेयर और लेटेस्ट फीचर्स होंगे। इसके साथ ही विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह गंगा 5जी फोन इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।

कीमत

जियो के इस आने वाले स्मार्टफोन Jio 5G गंगा की कीमत कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया लेटेस्ट फोन 6 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन को नीले और काले रंग के कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा

कैमरा की अगर बात करें तो Jio 5G गंगा में अच्छे फोटो लेने के लिए यूजर्स को बैकसाइड कैप्सूल डिजाइन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इसमें AI तकनीक वाला 13MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया जा सकता है।

बैटरी

बैटरी की अगर बात करें तो जियो के इस हैन्ड्सेट Jio 5G गंगा में फोन को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार टिकाऊ बैटरी देखने को मिल सकती है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की अगर बात करें तो जियो स्मार्टफोन यूजर्स को खुस करने के लिए कंपनी 4GB+32GB वैरिएंट वाले इस फोन में 6.5 इंच एलसीडी एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

Khajuraho Temples: जटिल मूर्तियों की भव्यता को दर्शाता है ये जगह, एक बार तो सबको जाना चाहिए

Taapsee Pannu Wedding: शादी के सवाल पर जवाब में क्या बोल गई तापसी, सोशल मीडिया से बना ली दूरी

Former CM Oommen Chandy passed away: नहीं रहे पूर्व सीएम ओमान चांडी, दो बार रह दे चुके है मुख्यमंत्री

Jio Latest Smartphone, Latest Smartphone, Jio Ganga  5G, गंगा 5जी फोन, Jio 5G गंगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article