Jio Fifth Strongest Brand Globally : जियो दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड बना

Jio Fifth Strongest Brand Globally : जियो दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड बना

Jio Fifth Strongest Brand Globally : जियो दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड बना

Image Source: @reliancejio

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के चार साल पुराने दूरसंचार उद्यम रिलायंस जियो को दुनिया के पांचवे सबसे मजबूत ब्रांड का दर्जा मिला।

ब्रांड फाइनेंस द्वारा तैयार दुनिया भर में सबसे मजबूत ब्रांडों की सूची ‘ग्लोबल 500’ (Global 500) में शीर्ष स्थान वीचैट को मिला है।

ब्रांड फाइनेंस की सर्वाधिक मूल्यवान और मजबूत वैश्विक ब्रांड पर वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘2016 में स्थापित होने के बावजूद जियो (Reliance Jio) तेजी से भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार परिचालक बन गई है और यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) है, जिसके लगभग 40 करोड़ ग्राहक हैं।’’

जियो ने मुफ्त वॉयस कॉलिंग (Free Voice Calling) और मोबाइल फोन के लिए सस्ते डेटा की पेशकश की।

रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रांड की मजबूती का मूल्यांकन विपणन निवेश, हितधारकों की हिस्सेदारी और व्यावसायिक प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

इन मानदंडों के अनुसार चीनी मोबाइल ऐप वीचैट (Chinese Mobile App Wechat) ने फेरारी को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांड का खिताब हासिल किया। रूसी बैंक सेबर को इस सूची में तीसरा और कोका-कोला को चौथा स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article