Jio Annual Recharge Plans: ये हैं Jio के सबसे किफायती सालाना रिचार्ज प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ कमाल के बेनिफिट्स

Jio Annual Recharge Plans: यदि आप भी हर महिने हर महिने रिचार्ज की झंझट से परेशान होने चुके हैं तो देखें Jio के एनुअल प्लान। jio-annual-recharge-plans-2025-12-month-validity-data-calling-sms-benefits-azx

Jio Annual Recharge Plans

Jio Annual Recharge Plans

Jio Annual Recharge Plans: Jio अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है। इन प्लान्स में कस्टमर्स को कई फायदे मिलते हैं। डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग से लेकर OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन तक जियो कई सारे बेनिफिट मिलते हैं। यदि आप भी हर महिने हर महिने रिचार्ज की झंझट से परेशान होने चुके हैं तो देखें Jio के एनुअल प्लान।

जियो का ₹1234 वाला प्लान (Jio ₹1234 plan)

Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। इसमें हर दिन 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। साथ ही वैलिडिटी के सभी ऐप्स जैसे Jio TV और Jio Cinema का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।

₹1899 वाला सालाना प्लान (Jio ₹1899 annual plan)

इस प्लान में भी 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर को कुल 24GB डेटा, 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए सही है जिन्हें रोज़ ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती।

यह भी पढ़ें- Jio Recharge Plan: हर दिन 2GB डेटा, Amazon Prime और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

₹1958 वाला 365 दिन वाला प्लान (Jio ₹1958 365 days plan)

अगर आप सिर्फ कॉलिंग और SMS का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और डेटा वाई-फाई से यूज करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। इसमें 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 SMS मिलते हैं। हालांकि इसमें डेटा बेनिफिट नहीं है, लेकिन Jio TV और Hotstar जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया गया है।

₹3599 वाला प्रीमियम प्लान

इस प्लान में पूरे 365 दिनों तक हर दिन 2.5GB डेटा, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ जियो फाइव यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा भी मिलती है। साथ ही जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio Cheap Recharge Plan: Jio के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 300 रुपये से कम में जबरदस्त फायदे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article