Jio Recharge Plans: जियो के 84 दिन वाले सस्ते प्लान, Netflix और Amazon Prime जैसे फायदे किफायती दाम पर, इतना मिलेगा डेटा

Jio Recharge Plans 84 Days Validity: जियो के 84 दिन वाले सस्ते प्रीपेड प्लान्स ₹889 से शुरू, Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेंगे।

Jio Recharge Plans: जियो के 84 दिन वाले सस्ते प्लान, Netflix और Amazon Prime जैसे फायदे किफायती दाम पर, इतना मिलेगा डेटा

हाइलाइट्स

  • जियो ने 84 दिन वाले किफायती प्लान पेश किए
  • Netflix, Amazon Prime जैसे फायदे मिलेंगे
  • ₹889 से शुरू होते हैं सस्ते जियो प्रीपेड पैक

Jio Recharge Plans 84 Days Validity: रिलायंस जियो (Reliance Jio) लगातार यूजर्स को किफायती और आकर्षक प्लान्स ऑफर करने के लिए चर्चा में रहता है। कंपनी के 9th Anniversary Celebration Offer के तहत अब 84 दिन यानी करीब 3 महीने की वैलिडिटी वाले ऐसे प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Netflix, Amazon Prime, SonyLIV, Zee5 और Swiggy जैसे ओटीटी (OTT) और डिजिटल सर्विसेज सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहे हैं। खास बात यह है कि ये प्लान ₹889 से शुरू होते हैं और हर कैटेगरी के यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1168"]publive-image Jio Logo[/caption]

₹889 वाला JioSaavn Pro प्लान

सबसे किफायती प्लान ₹889 का है। इसमें रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day शामिल हैं। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है। खास बात यह है कि इसमें JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है, जिससे म्यूजिक लवर्स को बिना अतिरिक्त खर्च के प्रीमियम म्यूजिक कंटेंट का एक्सेस मिल जाता है। इसके अलावा JioTV और JioAICloud जैसी जियो की अपनी सर्विसेज भी शामिल हैं।

₹1028 वाला Swiggy One Lite प्लान

इस प्लान की कीमत ₹1028 है और इसमें यूजर्स को Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस पैक में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day का लाभ मिलता है। जियो की अन्य सर्विसेज जैसे JioTV और JioAICloud भी इसमें मौजूद हैं। साथ ही कंपनी ₹50 कैशबैक और 9th Anniversary Celebration Offer के अतिरिक्त फायदे भी दे रही है, जिससे यह पैक फूड डिलीवरी यूजर्स के लिए खास बन जाता है।

ये भी पढ़ें- Snapchat Memories Recharge Plan: Snapchat Memories पर अब 5GB से ज्यादा स्टोरेज पर देना होगा चार्ज, ये है लास्ट डेट

₹1029 वाला Amazon Prime प्लान

अगर आपका फोकस शॉपिंग और एंटरटेनमेंट दोनों है तो जियो का ₹1029 वाला प्लान बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन 84 दिनों तक फ्री दिया जाता है। इस पैक में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day की सुविधा है। इसके साथ ही यूजर्स को Zomato Gold, EaseMyTrip डिस्काउंट्स और जियो की अन्य सर्विसेज जैसे JioTV व JioAICloud का एक्सेस भी मिलता है।

[caption id="" align="alignnone" width="1255"]publive-image Amazon Prime Logo[/caption]

₹1049 वाला SonyLIV और Zee5 प्लान

₹1049 की कीमत वाला यह पैक खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो भारतीय वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 SMS/Day की सुविधा दी गई है। इसमें SonyLIV और Zee5 दोनों का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के शामिल है, जिससे ओटीटी लवर्स को डबल फायदा मिलता है।

[caption id="" align="alignnone" width="1100"]publive-image SonyLIV Logo[/caption]

₹1299 वाला Netflix प्लान

जियो का सबसे प्रीमियम पैक ₹1299 का है। इसमें रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/Day के अलावा Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। इस पैक में JioTV और JioAICloud का भी एक्सेस है। साथ ही कंपनी के 9th Anniversary Celebration Offer के तहत Ajio, Reliance Digital, Zomato Gold और Netmeds जैसी सेवाओं पर अतिरिक्त डिस्काउंट्स मिलते हैं, जिससे यह पैक एंटरटेनमेंट और शॉपिंग लवर्स दोनों के लिए आकर्षक हो जाता है।

[caption id="" align="alignnone" width="1079"]publive-image Netflix[/caption]

FAQs

Q. जियो के 84 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत कितनी है?
जियो का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान ₹889 का है, जिसमें JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन और 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता है।

Q. क्या जियो के इन प्लान्स में Netflix और Amazon Prime दोनों मिलते हैं?
हां, जियो ने अलग-अलग प्लान में Netflix Mobile और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन शामिल किया है, जिनकी कीमत क्रमशः ₹1299 और ₹1029 है।

Q. क्या इन प्लान्स के साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं?

जी हां, जियो इन प्लान्स में JioTV, JioAICloud, Zomato Gold, EaseMyTrip डिस्काउंट्स और 9th Anniversary Celebration Offer के तहत अतिरिक्त कैशबैक व ऑफर्स भी दे रहा है।

Maruti Suzuki Flex Fuel Car: मारुति जल्द ही लॉन्च करने वाला है Flex-Fuel कार, जानें क्या है खास

maruti-suzuki-hybrid-flex-fuel-strategy-india-environment-friendly-cars hindi news zxc

मारुति सुजुकी ने अपने आगामी पावरट्रेन रोडमैप और नई तकनीकी रणनीति का खुलासा किया है, जो कंपनी की हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य न केवल वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा बनाए रखना है, बल्कि भारत में पर्यावरण-अनुकूल और ईंधन-फ्यूलिएंट पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article