रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: काम कर रहे श्रमिकों पर गिरी गर्म फ्लाई ऐश, एक की मौत, दो घायल

Jindal Steel Plant Accident: Raigarh News, रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, काम कर रहे श्रमिकों पर गिरी गर्म फ्लाई ऐश, एक की मौत, दो घायल

Jindal Steel Plant Accident

Jindal Steel Plant Accident: रायगढ़ जिले के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के SMS प्लांट में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। करीब 8 बजे प्लांट में काम कर रहे तीन श्रमिकों पर अचानक गर्म फ्लाई एश गिर गई, जिससे एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो श्रमिक घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही जिंदल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद जिंदल स्टील प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

हादसे में झुलसे साइड इंजीनियर दीपक यादव की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, किरोड़ीमल के निवासी अशोक कुमार केंवट पिछले 15-16 वर्षों से जिंदल स्टील में ठेकेदार के अधीन फीटर का काम कर रहे थे। हादसे के समय वह साइड इंजीनियर दीपक यादव और एक अन्य श्रमिक के साथ काम कर रहे थे। अचानक गर्म फ्लाईएश भरभरा कर गिर गई, जिससे अशोक गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में झुलसे साइड इंजीनियर दीपक यादव की स्थिति भी गंभीर है, वह 80% से ज्यादा झुलस गए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। एक अन्य घायल श्रमिक का इलाज जिंदल अस्पताल में जारी है।

मृतक के परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक अशोक के परिवार ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अशोक की पत्नी ललिता और उनके भाई राजेश ने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों पर 8 घंटे की बजाय 12 घंटे तक काम करने का दबाव बनाता है, जिससे श्रमिक मानसिक तनाव में रहते हैं और ऐसे हादसे होते हैं।

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक हेमंत वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की जानकारी एकत्र की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर लेखपाल के घर ACB का छापा: कवर्धा में 1 लाख की घूस लेते पकड़ाया था आरोपी, अब हो रही ये जांच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article