झुंझुनूं: बिल्ली को बचाने के लिए 120 फीट गहरे कुएं में उतर गया शख्स, जिंदा निकाला
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में जहां रास्ता काटने पर बिल्ली को जिंदा जला दिया गया, वहीं राजस्थान के झुंझुनूं के सोती गांव के निकट एक बिलाव (नर बिल्ली ) को बचाने के लिए युवक करीब 120 फीट गहरे कुएं में उतर गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे जिंदा बचा लिया गया। सोती के निकट स्थित कचलती कुई बालाजी मंदिर के पास बने पुराने कुएं में एक बिलाव गिर गया। बिलाव गिरने से करीब पांच दिन तक आस-पास पड़ोस के किसानों ने बाहर निकालने का प्रयास किया और उसे भोजन पहुंचाया लेकिन वे बाहर नहीं निकाल सके। इसके बाद बाबूलाल सैनी व अन्य ने प्राणी मित्र सेवा समिति के डॉ. अनिल खींचड़ को सूचना दी। खींचड़ की टीम सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े पांच बजे मौके पर पहुंची।