झारखंड पुलिस ने दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

गिरिडीह, पांच जनवरी (भाषा) झारखंड की गिरिडीह पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके पास से तीन लाख 79 हजार रुपये की नकदी, नौ एटीम कार्ड, 16 मोबाइल और 31 सिम कार्ड जब्त किये।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने बेंगाबाद , पचचम्बा और बिहार राज्य के चकाई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई हरियाणा में हुई ठगी की घटनाओं की जांच के आधार पर की गयी। हरियाणा पुलिस की शिकायत पर गिरिडीह पुलिस ने नकली सिम खोज निकाली।
भाषा सं इन्दु देवेंद्र
देवेंद्र