Jharkhand Panchayat Election: तीसरे चरण के मतदान में 70.54 फीसदी मतदाताओं ने दिया मतदान, जानें पूरी खबर अपडेट

रांची। Jharkhand Panchayat Election झारखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को हुए मतदान में कुल 70.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को पंचायत चुनावों के लिए हुए मतदान में देवघर पहले स्थान पर रहा जहां 79.18 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम गुमला में 61.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान
प्रवक्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि राज्य के 19 जिलों में कुल 70.54 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रवक्ता ने बताया कि देवघर तथा गुमला जिलों के अलावा पूर्वी सिंहभूम में (78.02 फीसदी), धनबाद (74.14 फीसदी) और बोकारो 73.30 फीसदी मत पड़े। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गढ़वा में 71 प्रतिशत, पलामू में 71.41 प्रतिशत, लातेहार में 69.34 प्रतिशत, चतरा में 68,52 प्रतिशत, हजारीबाग में 69.00 में प्रतिशत, गिरिडीह में 72.79 प्रतिशत, साहिबगंज 68.51 प्रतिशत,दुमका में 68.26 प्रतिशत, रामगढ़ में 72.62 प्रतिशत, लोहरदगा में 68.99 प्रतिशत, रांची में 72.91 प्रतिशत, सिमडेगा में 64.62 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 65.41 प्रतिशत और सरायकेला-खरसांवा में 70.92 प्रतिशत मतदान हुआ। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण की मतगणना सबसे आखिर में चौथे चरण के चुनाव के बाद 31 मई को होगी।
0 Comments