Jharkhand News: जहाज असंतुलित होने से हुआ हादसा, गंगा नदी में समाए 3 ट्रक, चालक लापता

Jharkhand News:  जहाज असंतुलित होने से हुआ हादसा, गंगा नदी में समाए 3 ट्रक, चालक लापता

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक मालवाहक जहाज पर सवार तीन ट्रक गंगा नदी में गिर गए और इस घटना में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार, जहाज साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा पुल बना रही दिलीप बिल्डकॉन कम्पनी (मध्य प्रदेश) का था। जिसका संतुलन बिगड़ जाने से कई हाइवा गंगा में डूब गए। यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे हुई है। कंपनी ने जानकारी दी है।

बता दें कि घटना के समय सुबह घना कोहरा छाया था। जहाज पर अधिकतम 10 हाइवा लोड करने की क्षमता है। इस जहाज के माध्यम से गंगा पुल के मेटेरियल को साइट पर पहुंचाया जाता है। हादसे में 3 हाइवा जहाज पर ही पलट गए। कंपनी सूत्रों ने बताया कि घटना के समय जहाज गरम घाट से पश्चिम की तरफ कुछ दूरी पर शोभनपुर दियारा से स्टोन चिप्स आदि लेकर मनिहारी साइट रवाना हो रहा था।

publive-image

बता दें कि ट्रक के नदी में डूबने के बाद से एक ट्रक चालक भी लापता है। लापता व्यक्ति की पहचान धनबाद जिले के गोविंदपुर निवासी सैफुद्दीन शेख के रूप में की गयी है। साहिबगंज के उपायुक्त (डीसी) रामनिवास यादव ने कहा, "हमने लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली, लेकिन जहां यह घटना हुई वहां नदी करीब चार मीटर गहरी है। शनिवार को एक विशेष दल गठित किया जाएगा। हम एनडीआरएफ की मदद भी लेंगे।’’

बता दें कि इस साल यह ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले 24 मार्च को साहिबगंज में ही एक जहाज में सवार छह ट्रक गंगा नदी में गिर जाने के बाद कम से कम तीन लोग लापता हो गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article