Jharkhnad Murder Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर झारखंड में श्रद्धा जैसा दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जहां पर एक आदिवासी युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उनको एक पुराने मकान में फेंक दिया।
जाने क्या है पूरी वारदात
आपको बताते चलें कि, यह घटना में मृतक आरोपी की दूसरी पत्नी थी। जहां पर आरोपी पति दिलदार अंसारी ने साहिबगंज के ही रहने वाली आदिवासी समुदाय की 22 वर्षीय महिला की हत्या कर दी जहां पर बताया जा रहा है कि, आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर लाया था। जिसमें मृतक का नाम रुबिका पहाड़िन (Rubika Pahadin) बताया जा रहा है। खबर की मानें तो, पुलिस ने कहा कि रुबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी और दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते थे. घटना का पता तब चला जब महिला के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया और जांच के दौरान पुलिस ने रूबिका का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किए।
इलेक्ट्र्क कटर से किए टुकड़े
आपको बताते चलें कि, आरोपी ने महिला के शरीर को कई टुकड़ों में काटने के लिए बिजली के कटर या इलेक्ट्रिक कटर जैसी धारदार चीज का इस्तेमाल किया. मामले की आगे की जांच चल रही है। बताते चलें कि, क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।