झारखंड ने सुपर ओवर में हैदराबाद को हराया

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) कप्तान इशान किशन और हरफनमौला अनुकूल रॉय की शानदार बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप बी मैच के निर्धारित 20 ओवर में मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में हैदराबाद को शिकस्त दी।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड भी नौ विकेट पर 139 रन ही बना सका।

मैच बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में किशन के दो छक्के और अनुकूल के एक छक्का जड़ित पारी से झारखंड ने बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाये जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम शाहबाज नदीम द्वारा किये गये ओवर में एक विकेट पर 14 रन ही बना सकी।

इससे पहले बवांका सुदीप (37), हिमालय अग्रवाल और राहुल बुद्धी (26) के बाद चामा मिलिंद की पांच गेंद में 16 रन की नाबाद पारी से हैदराबाद ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। झारखंड के लिए विराट सिंह और विविकानंद तिवारी ने तीन-तीन विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन (19 गेंद में 27 रन) ने झारखंड को तेज शुरूआत दिलायी लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गयी। अनुकूल आखिरी ओवरों में 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर ले आये लेकिन आखिरी दो गेंदों में दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से मैच बराबरी पर छूटा। अजय देव गौड़ ने हैदराबाद के लिए चार विकेट लिये।

ग्रुप के एक अन्य मैच में ओडिशा ने असम को एक ओवर बाकी रहते चार विकेट से हराया।

कप्तान रियान पराग की 26 गेंद में 42 की पारी के बाद भी असम की टीम पांच विकेट पर 148 रन ही बना सकी। ओडिशा ने सुभ्रांषु सेनापति की 64 रन की पारी के दम पर छह विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ये चारों टीमें नॉकआउट चरण की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article