Advertisment

Jharkhand Chunav 2024 Result: झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन की बड़ी जीत, जानें किसे मिली कितनी सीटें और कितने प्रतिशत वोट?

Jharkhand Chunav 2024 Result: झारखंड में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों में जेल जा चुके जेएमएम नेता व राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव में जीत का जोरदार परचम लहरा दिया। जेएमएम, कांग्रेस, आरेजडी व सीपीएमएल जैसे दलों ने साथ मिलकर अपनी जीत को पिछले असेंबली चुनावों से आगे ले गए।

author-image
Shashank Kumar
Jharkhand Chunav Result 2024: JMM, Jharkhand Assembly Elections, Hemant Soren, Maiya Yojana, झारखंड में हेमंत सोरेन की सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी

Jharkhand Chunav Result 2024

Jharkhand Chunav 2024 Result: झारखंड में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों में जेल जा चुके जेएमएम नेता व राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव में जीत का जोरदार परचम लहरा दिया। जेएमएम, कांग्रेस, आरेजडी व सीपीएमएल जैसे दलों ने साथ मिलकर अपनी जीत को पिछले असेंबली चुनावों से आगे ले गए।

Advertisment

इन चुनावों में जहां एक ओर हेमंत का जलवा बरकरार दिखा और जमीन पर आदिवासी अस्मिता, मइया सम्मान व हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन फैक्टर काम करता दिखा। वहीं बीजेपी का घुसपैठ, जनसांख्यिकी में बदलाव व हिंदु-मुस्लिम का मुद्दा काम नहीं आया।

झारखंड में यह पहली बार हुआ जब कोई सरकार सत्ताविराेधी माहौल के बावजूद प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है।

किसे कितनी सीट मिली?

झारखंड में (Jharkhand Chunav 2024 Result) जहां झामुमो को 34 सीट मिली वहीं राजद को 4 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली। इसके अलावा विपरक्ष में बीजेपी को 21, आजसू और जेडीयू को 1-1 सीट मिली। अगर वोटों के प्रतिशत की बात करें तो इंडिया को 46.4%,  जिसमें सिर्फ झामुमो को 23.4% वोट मिले। इसके अलावा बीजेपी को सबसे ज्यादा 33.1% और इससे गठबंधन को मिलाकर एनडीए को 39.5% वोट मिल।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Budhni By Election 2024: बुदनी से बीजेपी के Ramakant Bhargava 13 हजार 846 वोटों से जीते

झामुमो की जीत के फैक्टर

  • झारखंड के चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एक बड़े फैक्टर के तौर पर उतरे, जहां आदिवासियों में हेमंत सोरेन का जेल जाना मुद्दा बड़ा बनता दिखाई दिया।
  • बीजेपी ने कोलहान के टाइगर कहे जाने वाले संथाल नेता चंपई सोरेन व सीता सोरेन को अपने खेमे में लाकर आदिवासियों को एक संदेश देने की कोशिश की थी, लेेकिन बीजेपी की रघुबर दास सरकार के समय में आदिवासियों से जुड़े कानून को लेकर आदिवासी तबके में मौजूद डर व आशंका ने उन्हें बीजेपी पर भरोसा करने से कहीं न कहीं रोका।
  • जमीन पर हेमंत सोरेन सरकार की कल्याणकारी योजनाएं भी काम करती दिखीं। इंडिया गठबंधन की कामयाबी की कहानी में मइया सम्मान का बड़ा योगदान है।
  • झारखंड में बीजेपी ने जो भी कोशिश की, उसका ज्यादातर वार खाली गया। फिर चाहे चंपई सोरेन व सीता सोरेन जैसे नेताओं को अपने साथ लाना, लोगों ने उन्हें ज्यादा स्वीकार नहीं किया।
  • इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस में आपसी रार व गुटबाजी दिख रही थी, चुनाव से ऐन पहले प्रदेशाध्यक्ष का बदलाव होना जैसे कई विपरीत हालातों के बावजूद जेएमएम व इंडिया गठबंधन के पक्ष में बने माहौल ने कांग्रेस को अपना पिछला प्रदर्शन बनाए रखने में मदद की।
  • बीजेपी की करारी हार के पीछे एक बड़ी वजह उसकी सहयोगी आजसू का खराब प्रदर्शन भी रहा। आजसू के इस निराशाजनक प्रदर्शन की एक बड़ी वजह बना 30 साल का युवा चेहरा -जयराम महतो, जिसने आजसू का काेर वोट बैंक महतो वोट बैंक में ऐसी सेंधमारी की कि आजसू के चीफ सुदेश महतो खुद सिल्ली से अपनी सीट हार गए।
  • भले ही अपने राज्य बिहार में आरजेडी खास प्रदर्शन न कर पाई हो, लेकिन झारखंड के इन नतीजों में एक अहम किरदार उसका भी रहा, जहां उसने राज्य की लड़ने वाली छह सीटों में से चार सीटों पर अपनी जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें: CM साय ने बिलासपुर में श्री रामसेतु मार्ग का किया लोकार्पण: मल्हार महोत्सव की वापसी का ऐलान, कई विकास कार्यों का शुभारंभ

Advertisment
Congress bjp " Hemant Soren" Jharkhand Chunav 2024 Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें