Jharkhand Budget 2023-24 LIVE: पुरानी पेंशन नीति लागू करने का एलान ! 800 नए आंगनवाड़ी भवन की मिलेगी सौगात, जानें बजट में पल-पल की अपडेट

Jharkhand Budget 2023-24 LIVE: देश के आम बजट 2023-24 के पेश होने के बाद राज्यों से बजट की घोषणा होने लगी है जहां पर आज झारखंड का बजट पेश हो रहा है जिसे राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव पेश कर रहे है। जिसमें राज्य के लिए विभिन्न घोषणाएं की है। जहां पर पुरानी पेंशन लागू हो गई है वहीं पर झारखंड में 800 नए आंगवाड़ी भवन खोलने की घोषणा की है। आपको बताते चलें कि, झारखंड के वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया है।
जानें बजट में क्या घोषणाएं
- वित्त मंत्री ने दुमका और बोकारो के लिए हवाई सेवा शुरू करने की बड़ी घोषणा की है जहां पर दोनों जगह के लोगों को लाभ मिलेगा।
- झारखंड में 800 नए आंगवाड़ी भवन खोले जाएंगे. इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है।
- पंचायती राज के तहत हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना की घोषणा की है. उन्होंने कहा, पंचायती राज के तहत हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना होगी।
- झारखंड में मिलेट मिशन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- इस बार के बजट में पहली बार 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है जहां पर हर तबके को इसके तहत लाभ पहुंचाया जाएगा।