झारखंड। Jharkhand Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बोकारो में भारी बारिश के दौरान रेलवे के अंडरपास पुल के गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया तो वही अन्य घायल हुए है।
मामले में होगी बड़ी जांच
आपको बताते चलें कि, इस खबर को लेकर SP चंदन झा ने बताया, “कंसट्रक्शन के समय रोड नीचे गिरा जिसके चलते पुल भी गिर गया। हमें जैसी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर मामला दर्ज़ कर जांच और कार्रवाई करेंगे।”
झारखंड: बोकारो में भारी बारिश के दौरान रेलवे के अंडरपास पुल के गिरने से एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हुए।
SP चंदन झा ने बताया, “कंसट्रक्शन के समय रोड नीचे गिरा जिसके चलते पुल भी गिर गया। हमें जैसी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर मामला दर्ज़ कर जांच और कार्रवाई करेंगे।” pic.twitter.com/MwU32sEgdQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2022