वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में BJP विधायक और यात्री विवाद मामले ने अब तूल पकड़ लिया है… विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… इसमें दो यात्री, विधायक और उनके गनर के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं… इस दौरान विधायक दोनों यात्रियों को समझाते दिख रहे हैं… आपको बता दें कि 19 जून को बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी और बेटे के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास में दिल्ली से झांसी की यात्रा कर रहे थे. इसी बीच सीट एक्सचेंज को लेकर भोपाल के एक पैसेंजर के साथ विवाद हो गया था. इसकी शिकायत विधायक ने ट्रेन से ही रेलवे को ऑनलाइन कर दी थी. इसके साथ ही झाँसी जीआरपी थाने में भी अपने साथ हुई बदतमीजी की शिकायत दर्ज कराई थी.. इसके बाद ट्रेन झांसी आई, जहां कुछ लोगों ने राजप्रकाश के साथ मारपीट कर दी थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.. मामला तूल पकड़ने के बाद विधायक ने इसे लेकर सफाई पेश की थी.. उन्होंने कहा था कि- साथी यात्रियों के साथ गलतफहमी अनावश्यक रूप से बढ़ गई और झांसी में झगड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और अनजाने में हुआ था… उन्होंने यात्री से विनम्रतापूर्वक सीट बदलने का अनुरोध था किया ताकि परिवार एक साथ बैठ सके. लेकिन यात्री ने उन्हें धमकाया…