Jhansi Grandmother: दो बच्चों की दादी को बुढ़ापे में हुआ प्यार, प्रेमी संग घर छोड़कर हुई फरार, पति पहुंचा थाने

Jhansi Grandmother: दो बच्चों की दादी को बुढ़ापे में हुआ प्यार, प्रेमी संग घर छोड़कर हुई फरार, पति पहुंचा थाने

Jhansi Grandmother: दो बच्चों की दादी को बुढ़ापे में हुआ प्यार, प्रेमी संग घर छोड़कर हुई फरार, पति पहुंचा थाने

हाइलाइट्स 

  • 7 साल छोटे प्रेमी संग भागी दादी
  • 2 साल से चल रहा था लव अफेयर 
  • घर सोना, जेवरात और कैस लेकर फरार

Jhansi Grandmother: उत्तर प्रदेश के झाँसी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है, यहां दो बच्चों की दादी एक युवक के साथ फरार हो गई है। प्यार में इस कदर डूबी कि अपने पति, बहुओं और पोते तक को छोड़कर प्रेमी संग गायब हो गई।  अब टूटा हुआ पति अपने बच्चों और बहुओं के साथ पुलिस थाने पहुँचा है और न्याय की गुहार लगा रहा है। “फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में दो बहुएं दो छोटे- छोटे पोते हैं 

जानकारी के मुताबिक मामला, झाँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्यावरी का है। कामता प्रसाद आदिवासी का परिवार  जिसकी दो बहुएँ हैं, दो बेटे और छोटे-छोटे पोते। लेकिन इस परिवार की खुशियां उस वक्त बिखर गईं जब कामता की पत्नी सुखवती प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई। “ढाई साल पहले सुखवती भिंड के ईंट भट्टों पर मजदूरी करने गई थी। वहीं उसकी मुलाक़ात हुई राठ के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति से और धीरे-धीरे शुरू हुआ रिश्ता, जो प्यार में बदल गया।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar: अक्षय की बेटी को ऑनलाइन गेम खेलते वक्त आया अश्लील मैसेज, पढ़ते ही उड़े होश

गहने और पैसे लेकर दादी गायब 

पति ने जब पत्नी की नज़दीकियों को महसूस किया तो उसे घर ले आया। लेकिन चोरी-छिपे मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला जारी रहा।कुछ ही दिन पहले, जब पति बेटे का इलाज कराने झाँसी गया तभी सुखवती ने मौका पाकर घर से गहने और नगदी उठाई और प्रेमी के साथ फरार हो गई।

दादी के फैसले से सदमे में पूरा परिवार 

अब बहुएँ और छोटे-छोटे बच्चे दादी के इस फैसले से सदमे में हैं। जहां परिवार रोज़ी-रोटी के लिए मेहनत-मजदूरी करता है वहीं दादी ने अपने इश्क़ को अंजाम तक पहुँचाने के लिए घर की नींव हिला दी।पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।“अब सवाल यही है कि दादी का ये इश्क़ क्या वाकई उसके लिए खुशियां लेकर आएगा  या फिर बिखेर देगा एक पूरे परिवार की ज़िंदगी। 

Agra Durga Visarjan Accident Update: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान 13 लोग नदी में डूबे, 3 शव बरामद


Agra Durga Visarjan Accident Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में खेरागढ़ (Kheragarh) इलाके में गुरुवार (2 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया। यहां उंटगन नदी (Untgan River) में दुर्गा विसर्जन (Durga Visarjan) के दौरान 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। पूरी खबर के लिए लिंक क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article