Jhalak Dikhhla Jaa Season 10 : आज से शुरू हो रहा झलक का खास अंदाज, 5 सालों बाद टीवी पर वापसी, हो जाइए तैयार

टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का 10वां सीजन आज 3 सितंबर से शुरू हो रहा है जिसका प्रोमो हाल ही में जारी किया गया था।

Jhalak Dikhhla Jaa Season 10 : आज से शुरू हो रहा झलक का खास अंदाज, 5 सालों बाद टीवी पर वापसी, हो जाइए तैयार

नई दिल्ली।Jhalak Dikhhla Jaa Season 10 टीवी के इंटरटेनमेंट में आज बड़ा तड़का लगने वाला है जहां पर टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का 10वां सीजन आज 3 सितंबर से शुरू हो रहा है जिसका प्रोमो हाल ही में जारी किया गया था।

नए सेलिब्रेटी से सजेगा मंच

आपको बताते चलें कि, इस शो के नए सीजन की बात की जाए तो इस बार शो का अंदाज नया होने वाला है। जिसमें टीवी की फेमस बहू रुबीना दिलैक से लेकर निया शर्मा और शिल्पा शिंदे तक कई बड़े नाम शामिल हैं। शो के जज पैनल की बात करें तो इस बार करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ डांसिंग डीवा नोरा फतेही नजर आएंगी। बताते चलें कि, इस शो में होस्ट के तौर पर नए सीजन को मनीष पॉल होस्ट करने वाले है। वहीं पर शो के अंदाज को लेकर बताते चलें तो, झलक दिखला जा 10 में अलग-अलग फील्ड से आने वाले कई स्टार्स कंटेस्टेंट बनकर आते हैं और पार्टनर के तौर इन्हें एक कोरियोग्राफर दिया जाता है। झलक के आखिरी सीजन ने टीआरपी के मामले में कुछ खास अच्छा परफॉर्म नहीं किया था।

इस चैनल पर देखें 

आपको बताते चलें कि, आज से सीजन शुरू हो रहा है जहां पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें रुबीना दिलैक, निया शर्मा और शिल्पा शिंदे के अलावा धीरज धूपर, पारस कलनावत, अमृता खानविलकर, नीति टेलर, गश्मीर महाजनी, अली असगर और फैजल शेख के नाम सामने आए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article