Jhabua Rishwat: झाबुआ में जिला आपूर्ति अधिकारी आशीष आजाद और सहायक सेल्समैन जितेंद्र नायक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jhabua Rishwat: झाबुआ में जिला आपूर्ति अधिकारी आशीष आजाद और सहायक सेल्समैन जितेंद्र नायक 50 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त ने अरेस्ट किया है।

Jhabua Rishwat District Supply Officer Ashish Azad Assistant Salesman Jitendra Nayak Arrest hindi news

हाइलाइट्स

  • झाबुआ में लोकायुक्त का एक्शन
  • जिला आपूर्ति अधिकारी रिश्वत लेते अरेस्ट
  • सहायक सेल्समैन भी गिरफ्तार

Jhabua Rishwat: झाबुआ में जिला आपूर्ति अधिकारी आशीष आजाद और सहायक सेल्समैन जितेन्द्र नायक 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सरकारी राशन दुकान को बहाल करने और FIR से बचाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

19 सितंबर को सस्पेंड हुआ था सरकारी राशन दुकान का लाइसेंस

मेहदीखेड़ी के सेल्समैन मनोज ताहेड़ ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने 19 सितंबर को बिना सूचना के उनकी दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। मनोज जब कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे, तब सहायक सेल्समैन जितेंद्र नायक से मिले थे।

[caption id="attachment_902206" align="alignnone" width="1017"]jhabua rishwat झाबुआ में रिश्वतखोरी[/caption]

शुरुआत में मांगे गए थे एक लाख रुपये

मेहदीखेड़ी के सेल्समैन मनोज ताहेड़ से सहायक सेल्समैन जितेन्द्र नायक ने निलंबन हटवाने और FIR रुकवाने के लिए रिश्वत मांगी। शुरुआत में एक लाख रुपये देने की बात हुई। मनोज ताहेड़ ने 21 सितंबर को लोकायुक्त में शिकायत की। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई और फिर ट्रैप की प्लानिंग की गई।

दोनों आरोपी 50 हजार रुपये लेते पकड़े गए

लोकायुक्त ने 25 सितंबर को ट्रैप की कार्रवाई की। जिला आपूर्ति कार्यालय में दोनों आरोपियों को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 और धारा 61(2) बीएनएस 2023 के तहत कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें: गोविंदपुरा नायब तहसीलदार दिनेश साहू की हार्ट अटैक से मौत, भोपाल एयरपोर्ट पर थे तैनात

कार्रवाई करने वाली लोकायुक्त की टीम

ट्रैप की कार्रवाई करने वाली लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक रेनू अग्रवाल, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, मनीष माथुर, आशीष आर्य और कृष्णा अहिरवार शामिल थे।

मंडला DPC और उनकी पत्नी ₹60 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, स्कूल संचालक से मांगी थी ₹1.20 लाख रिश्वत

Madhya Pradesh Mandla DPC Wife Corruption Case Update: मंडला के समग्र शिक्षा केंद्र अधिकारी (डीपीसी) समेत उनकी पत्नी पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बड़ा एक्शन लिया है। दोनों को ईओडब्ल्यू की टीम ने 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डीपीसी ने स्कूल संचालक से 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की दूसरी किस्त लेते समय ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article