झाबुआ कलेक्‍टर का कोरोना संक्रमण के बाद तबादला, अब सोमेश मिश्रा संभालेंगे कमान

झाबुआ कलेक्‍टर का कोरोना संक्रमण के बाद तबादला, अब सोमेश मिश्रा संभालेंगे कमान

झाबुआ: कोरोना संक्रमण प्रदेशभर में लगातार बढ़ रहा है और मौत के आंकड़े में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह झाबुआ में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसकी चपेट में कलेक्टर रोहित सिंह भी आ गए।

आंकड़ों के मुताबिक झाबुआ में बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई और इनमें 11 साल की बच्ची भी शामिल है। हालांकि यह पहली बच्ची नहीं है, जिले में 20 दिन में यह बच्चे के संक्रमण से मरने की दूसरी घटना है।

कलेक्टर रोहित सिंह को हटाया

झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह 11 दिन पहले संक्रमित हुए थे जिन्हें मंगलवार को हचा दिया गया। अब झाबुआ की कमान 2013 बैच के सोमेश मिश्रा को सौंपी गई है। रोहित सिंह को हटाने का सबसे बड़ा कारण संक्रमण की जानकारी राज्य शासन से छिपाना बताया जा रहा है। नए कलेक्टर सोमेश मिश्रा अब बुधवार को ज्वाइन करेंगे और झाबुआ कलेक्टर की कमान संभालेंगे।

सोमेश मिश्रा ने निजी मीडिया संस्थान से बताया अभी तो सबसे अहम जिम्मेदारी कोरोना को नियंत्रित करने की है। खास फोकस इस पर ही रहेगा। इसके अलावा सुशासन और सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा। जिले की बेहतरी के लिए हर व्यक्ति की मदद ली जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article