Jessica Alves: मिलिए ह्यूमन बार्बी डॉल से, खूबसूरत दिखने की होड़ में कर ली 100 से ज्यादा कॉस्मेटिक सर्जरी

एक नाम जेसिका अल्वेस का नाम सामने आ रहा है जो ब्राजील की रहने वाली है और इन दिनों ह्यूमन बार्बी डॉल के नाम से पहचानी जा रही है। जिनका सपना यही रहा है।

Jessica Alves: मिलिए ह्यूमन बार्बी डॉल से, खूबसूरत दिखने की होड़ में कर ली 100 से ज्यादा कॉस्मेटिक सर्जरी

 Trending News: हर कोई खुद को दूसरे से बेहतर या सुंदर दिखने के लिए क्या से क्या नहीं करता है जिसमें सर्जरी से लेकर ढेर सारे कॉस्मेटिक प्रयोग करते है ऐसा ही एक नाम जेसिका अल्वेस का नाम सामने आ रहा है जो ब्राजील की रहने वाली है और इन दिनों ह्यूमन बार्बी डॉल के नाम से पहचानी जा रही है। जिनका सपना यही रहा है।

जेंडर चेंज कर बनाई पहचान

आपको बताते चले कि, यहां पर बात करें तो, जेसिका पहले लड़का हुआ करती थीं यानी उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराकर मेल से फीमेल करा लिया है इनका नाम पुरूष होने पर रोड्रिगो हुआ करता था। जहां पर जेंडर चेंज कर इस हसीना ने अपना नाम जेसिका रख लिया था। आपको बताते चले कि, 19 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए उन्होंने लंदन का रुख किया था. जेसिका अब 39 साल की है. उन्होंने अपनी पहली सर्जरी 19 साल की उम्र में करवाई थी. उन्हें ह्यूमन बार्बी बनना था।

अब तक करा चुकी है 100 से ज्यादा सर्जरी

आपको बताते चले कि, जेसिका की कॉस्मेटिक सर्जरी की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें नोज़ जॉब, कॉफ शेपिंग, हिप शेंपिग, ब्रेस्ट इंप्लांट सहित 100 से ज्यादा सर्जरी शामिल हैं। माना जाता है कि, इतनी सारी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बाद अब जेसिका पूरी तरह से एक महिला बन चुकी है. उनका ह्यूमन बार्बी बनने का सपना भी पूरा हो गया. जेसिका ने बार्बी पोज़ में कई सारे फोटोशूट भी करवाएं हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article