भोपाल: क्या आपने भी LIC में जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर रखा है तो ये आपके काम की खबर है। बता दें कि एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy) को बंद करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि ये पॉलिसी 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। तो अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसकी खासियत जान लें, तो आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ जानते हैं।
– इस पॉलिसी से आपको तुरंत पेंशन मिलनी शुरू हो सकती है। आप चाहें तो 5, 10, 15 या 20 साल भी पेंशन प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं।
– इस पॉलिसी के लिए कम से कम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 85 साल है।
– आप जीवन शांति पॉलिसी में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
– अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, आप पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं, जबकि पेंशन शुरू होने के 3 महीने आपके पास पॉलिसी सरेंडर करने का भी ऑप्शन होगा।
इस पॉलिसी में 2 पेंशन विकल्प
जीवन शांति पॉलिसी में 2 पेंशन विकल्प हैं, जिनमें तुरंत और डेफर्ड बाद में शामिल है। इमीडिएट यानी की तुरंत पेंशन मिलेगी जबकि डेफर्ड में कुछ साल बाद पेंशन का लाभ मिलना शुरू होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की तुरंत पेंशन पाने के लिए आपकी उम्र 85 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वहीं, अगर आप इस पॉलिसी में 20,00,000 रुपये का सिंगल प्रीमियम दें और इमीडिएट विकल्प चुनेंगें तो आपको फौरन 10,067 रु की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।