नई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी कर्मचारी Jeevan Praman Patra हैं और रिटायर हो चुके हैं। तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, गवर्मेंट एम्प्लाई के लिए रिटायर्मेंट के बाद उन्हें पेंशन पाने के लिए बैंक में हर साल के आखिरी में जीवन प्रमाण पत्र देना जरूरी होता है। ऐसे में यदि आप भी सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त हो चुके हैं। तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब सभी पेंशनर्स घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। बता दें भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने घर बैठे डिजिटल प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई है। हालांकि इसके लिए पेंशनर्स को केवल 70 रूपये देने होंगे। इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे कैसे जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। कैसे करें जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया –
अब घर बैठे बनवा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
- जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Praman Patra) बनवाने के लिए अब किसी भी पेंशनभोगी को सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। अब जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा बुजुर्गों को घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। अब बुजुर्ग जीवन प्रमाण पत्र डाक घर आकर स्वयं बनवा पाएंगे।
- किसी भी डिपार्टमेंट के पेंशनर डाक विभाग में जीवन प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
- इसके अलावा डाक विभाग ने ऐसे लोगो को जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराई है। जो चलने फिरने में असमर्थ है।
इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क —
- अगर आप भी पेंशनर्स हैं तो 7303153115 पर सम्पर्क करके पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते है।
- आपको बता दें कि ये प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है। विभाग अधिकारी द्वारा आधार से लिंक बायोमेट्रिक मशीन पर दर्ज किया जाएगा।
- बायोमेट्रिक दर्ज करते ही आपका जीवन प्रमाण पत्र जेनरेट हो जाएगा।
- इसकी सूचना पेंशनर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड —
- अगर आप भी घर बैठे आनलाइन जीवन प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको बता दें आप लिंक jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login पर जाकर पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पात्र डाउनलोड कर सकते है। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात आपको उस अधिकारी को 70 रूपये कैश का भुगतान करना होगा।
- इसके अलावा जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनर्स पोस्ट इनफो एप्प के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है।