Jeevan Pramad Patra at Post office : खुशखबरी! अब डाकघर से बन सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण—पत्र! जानिए कैसे

Jeevan Pramad Patra at Post office : खुशखबरी! अब डाकघर से बन सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण—पत्र! जानिए कैसे

jeevan pramad patra

नई दिल्ली। पेंशनर्स के जीवन प्रमाण—पत्र संबंधी समस्या के Jeevan Pramad Patra at Post office  समाधान के लिए सरकार ने एक नई सेवा शुरू की है। जिसके तहत अब पेशनर्स नजदीकी डाकघर से भी अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब परेशान नहीं होना होगा।
दरअसल केंद्र व राज्य सरकार के पेंशनर्स को प्रति वर्ष 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक पेंशन प्राप्त करने के अपना जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। इस सुविधा के शुरू होने पर वे डाकघर जाकर या पोस्टमैन के जरिए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनर्स इसके लिए पास के डाकघर से बनवा सकते हैं। इसके लिए उनके पास जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

ऐसे बनवा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
अगर आप भी इस सेवा के लिए पात्र है तो सबसे पहले आपके पास पीपीओ नंबर होना चाहिए। इसी के साथ आधार नंबर व मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है। इसके लिए आपको मात्र 70 रुपए अदा करने होंगे। आपकी इस जानकारी के आधार पर डाकघर विभाग द्वारा आपका डिजिटल जीवन प्रमाण पर बना दिया जाएग। जो अपने आप पेंशन देने वाले विभाग में अपडेट हो जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password