पटवारी ने श्योपुर कलेक्टर को दी चेतावनी: एमपी के कांग्रेस चीफ ने कहा- कलेक्टर कितनी भी चाकरी करो, गड़बड़ की तो...

MP News: पटवारी ने श्योपुर कलेक्टर को दी चेतावनी, एमपी के कांग्रेस चीफ ने कहा- कलेक्टर कितनी भी चाकरी करो, गड़बड़ की तो...

MP News

MP News: मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आजकल श्योपुर में ढेरा डाले हुए हैं। यहां विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां कर रहे हैं। मंगलवार को कराहल में कांग्रेस प्रत्याशी चयन की बैठक के बाद पटवारी ने श्योपुर कलेक्टर पर निशाना साधा और कहा कि ये वो ही कलेक्टर हैं जिन्होंने दलित को बोला था कि तेरी औकात क्या है‌? ये (सरकार) ऐसा कलेक्टर इसलिए लाए हैं। जिससे दलितों और आदिवासियों की आवाज को दबाया जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब... कितनी भी चाकरी करो, लेकिन गड़बड़ करोगे तो आपकी हैसियत हम (MP News) बताएंगे।

यहां बता दें, एक हफ्ते पहले पहले ही सीनियर आईएएस किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया है। शाजापुर कलेक्टर रहते उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे एक ट्रक ड्राइवर से यह कहते दिखाई दे रहे थे कि तेरी औकात क्या है? बस, इसके कुछ दिनों बाद उन्हें वल्लभ भवन (उप सचिव ) भेज दिया गया था। करीब नौ महीने बाद फिर उन्हें श्योपुर की कलेक्टरी मिली है और अब वे कांग्रेस के निशाने पर (MP News) हैं।

एक-दो दिन में कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होगा

जीतू पटवारी ने कहा कि 13 नवंबर को विजयपुर और बुदनी में विधानसभा उपचुनाव हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम चुनाव को लेकर ब्लॉक स्तर पर बैठकें कर रहे हैं और इसी दौरान चुनाव की घोषणा हुई है। विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के ऐलान के सवाल पर पटवारी ने कहा कि परसों (गुरुवार) प्रत्याशी की घोषित हो जाएगा। प्रत्याशी जनता के बीच का होगा। सबका चहेता (MP News) होगा। जिसके लिए जनता कहेगी वो प्रत्याशी होगा।

आतंक का अंत होगा और कांग्रेस की विजय होगी

पीपीसी चीफ पटवारी ने कहा, लगातार सीएम और सरकार की घोषणाएं। प्रदेश में तीस साल में से 25 साल से बीजेपी की सरकार है और यहां विकास नहीं हुआ। सबको पता है घोषणाएं धोखा है। ये फरेब है। आतंक का अंत होगा और कांग्रेस की विजय (MP News) होगी।

कलेक्टर और प्रशासन को लेकर क्या बोले जीतू?

श्योपुर का कलेक्टर बदले जाने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि "मैं खासतौर से दलित, जाटव, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोगों से आग्रह करता हूं कि ये वो कलेक्टर ही है। जिसने पहले कलेक्टर (शाजापुर) रहते वहां के दलित को बोला था तेरी औकात क्या है? ये ऐसा (सरकार) कलेक्टर इसलिए ही लाए हैं। जिससे दलितों और आदिवासियों की आवाज को दबाया जाए। कलेक्टर साहब को मैं कहना चाहता हूं ...कितनी भी चाकरी करो, गड़बड़ करोगे तो हैसियत आपकी हम बताएंगे। यहां पर प्रशासान के किसी अधिकारी-कर्मचारी ने गड़बड़ की तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन जनता भी चुनाव के चलते अपना काम (MP News) करेगी।"

ये भी पढ़ें: विजयपुर उपचुनाव को लेकर विधायक का बड़ा चैलेंज: कांग्रेस नहीं जीती तो मुंह काला कर रैली निकालेंगे बाबू जंडेल

'हर बार छूट बोला, इस बार बड़ा छूट'

पटवारी ने कहा कि कराहल में तीस साल में कितनी बार घोषणाएं हुईं और पूरी हुई हों तो भरोसा होता। हर बार छूट बोला, इस बार बड़ा छूट है। जनता समझती है, बीजेपी को हराएगी। यहां बता दें, जीतू पटवारी मंगलवार को कराहल में (MP News) थे।

ये भी पढ़ें: झारखंड-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, एमपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article