Jeetu Patwari Car Accident: गुरूवार को फंदा टोल प्लाजा के पास इंदौर -भोपाल राजमार्ग में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी का कर एक्सीडेंट हो गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी को भी क्षति नहीं हुई। बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर से भोपाल जा रहे थे ।तभी यह एक्सीडेंट हो गया।दरअसल इंदौर-भोपाल हाईवे पर पेचवर्क के चलते एक तरफ से मार्ग बंद है। इसलिए भोपाल से इंदौर की तरफ आने जाने वाले वाहन दूसरी तरफ चल रहे हैं।
https://youtu.be/Ciz-4RZ0huk?si=CMHPzOaCWV7EOZiy
https://youtu.be/Ciz-4RZ0huk?si=CMHPzOaCWV7EOZiy
कार ने पीछे से मरी टककर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी गाड़ी से भोपाल जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय जीतू सामने की सीट पर बैठे थे।जिसमे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
सुबह 11 बजे का है मामला
बताया जा रहा कि यह घटना सुबह लगभग 11 बजे के आस-पास हुई ट्रक ने कार को जोर से टक्कर मारी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं स्थानीय पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ली है।दरअसल इंदौर-भोपाल हाईवे पर पेचवर्क के चलते एक तरफ से मार्ग बंद है। इसलिए भोपाल से इंदौर की तरफ आने जाने वाले वाहन दूसरी तरफ चल रहे हैं। इसलिए यह हादसा हुआ।
इनका कहना
खजुरी के टीआई नीरज वर्मा ने बताया ट्रक चालक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार में पीछे से टक्कर मारी थी। मामले में मोटर व्हीकल एक्ट 185 और बीएनएस की धारा 281 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रक चालक विमल मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटनास्थल पर लगी भीड़
जैसे ही हादसा हुआ घटना स्थल पर भीड़ जमा होना शुरू हो गई| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया, ताकि यातायात बाधित न हो। स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।