हाइलाइट्स
-
जीतू पटवारी पर भिंड में आचार संहिता उल्लंघन का केस
-
पीसीसी चीफ पर इससे पहले डबरा में हुई एफआईआर
-
पटवारी पूर्व मंत्री इमरती देवी पर बयान देकर सुर्खियों में हैं
Jeetu Patwari: अपने बयान के बाद से ही जीतू पटवारी लगातार विवादों में घिरे फंसते जा रहे हैं।
उन पर इमरती देवी द्वारा एसस-एसटी एक्ट के तहत केस हो चुका है। वहीं आज, शनिवार को फिर उन (Jeetu Patwari) पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर दिया गया है।
अबकी बार पीसीसी चीफ पटवारी (Jeetu Patwari) के खिलाफ केस भिंड से बसपा के निर्वाचन अभिकर्ता अशोककुमार गुप्ता की शिकायत पर हुआ है।
उन्होंने पटवारी (Jeetu Patwari) पर जातिगत टिप्पणी, मायावती और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के खिलाफ जनता को भड़काने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
भिंड से बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को लेकर 27 अप्रैल को उमरी सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) द्वारा जातिगत टिप्पणी की गई थी।
इन्होंने इस सभा में देवाशीष जरारिया के बारे में कहा था कि इनकी कहानी केवल वोट काटने की नहीं है, नोट की भी कहानी है।
जीतू (Jeetu Patwari) ने ये भी कहा था कि याद रख लेना वहां से माल लाए हैं… बीजेपी से।
जीतू के इस बयान को लेकर अब इनके (जीतू पटवारी ) खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज करा दिया गया है।
साथ ही देवाशीष जरारिया और मायावती की छवि धूमिल करने के लिए भी इन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: भाजपा नेता ने युवक को पीटा, मंदिर में सो रहे युवक पर चोरी के शक में बरसाए लात घूंसे
ये खबर भी पढ़ें: MP News: इमरती जी का रस खत्म हो गया है, पूर्व MLA को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी!
जीतू पर पूर्व मंत्री इमरती ने भी दर्ज कराया केस
हाल ही में जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर भी विवादित बयान दिया था।
जिसके कारण जीतू पर इमरती देवी द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया।
जीतू ने बयान में कह दिया था कि इमरती देवी की चाशनी सूख गई है…। इसके बाद इमरती देवी का बयान सामने आया था कि इस बार वे इन्हें नहीं छोड़ेंगी।
फिर इन पर इमरती देवी ने एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया।