कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक जीप की टक्कर से बाइक सवार दो छात्राओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में बहन थी और कृषि महाविद्यालय की छात्राएं थी।
जानकारी के अनुसार, चारामा के दरगहन निवासी मनीषा और उसकी फुफेरी बहन गोकुलपुर धमतरी निवासी सारिका आशीष सोनकर के साथ बाइक से जगदलपुर कृषि महाविद्यालय जा रही थीं। जानकारी के अनुसार, लखनपुरी में बाइक में पेट्रोल भराने के लिए मनीष ने जैसे ही पेट्रोल पंप की ओर गाड़ी मोड़ी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही जीप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद दोनों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।