जीप और ट्रक में भिंडत, एक की मौत, 9 लोग घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के मानवर से उज्जैन जा रही एक जीप ट्रक से टकरा गई। ट्रक और जीप की भिडंत में 1 लोग की मौत हो गई जबकि 9 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना उज्जैन के बड़नगर के पास हुई।
हादसे की जांच शुरू कर दी गई
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है जब कि 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हादसा किन कारणों से हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।