Advertisment

JEECUP Result 2025: 3.31 लाख अभ्यर्थी पास, 27 जून से शुरू होगी काउंसलिंग, एक सवाल सही करने वाले छात्रों को भी मौका

JEECUP Result 2025: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UPJEE-P) 2025 का परिणाम 23 जून को घोषित कर दिया गया है। 3.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
JEECUP Result 2025 upjee polytechnic result counselling 27 june starting zxc

हाइलाइट्स

  • UPJEE-P 2025 का परिणाम 23 जून को घोषित
  • 3.31 लाख छात्र काउंसलिंग के लिए योग्य
  • 27 जून से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
Advertisment

JEECUP Result 2025: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE-P) 2025 का परीणाम सोमवार 23 जून को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए अपना स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

3.31 लाख अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए योग्य

परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा 5 से 13 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित पद्धति से संपन्न कराई गई थी। परीक्षा के लिए कुल 4,25,993 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3,31,193 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अच्छी खबर यह है कि इनमें से 3,31,174 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए हैं।

विभिन्न ग्रुपों के टॉपर्स की सूची जारी

UPJEE-P 2025 में 19 ग्रुप बनाए गए थे, जिनमें अलग-अलग जिलों के छात्र-छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Advertisment

ग्रुप A: शुभ दीक्षित (झांसी)

ग्रुप B: अनुज प्रताप (संत रविदास नगर)

ग्रुप C: दशरथ यादव (जौनपुर)

ग्रुप D: आशीष तिवारी (अयोध्या)

ग्रुप E: तेजवीर सिंह (आगरा)

ग्रुप F: अंजिली शर्मा (गोरखपुर)

ग्रुप G: हर्ष श्रीवास्तव (बस्ती)

ग्रुप H: सत्यपाल पाण्डेय (आजमगढ़)

ग्रुप I: अभिनव चौहान (गाजीपुर)

ग्रुप K-1 से K-8 और L: बलिया, बिहार, कन्नौज, देवरिया, वाराणसी, अलीगढ़ आदि के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

27 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग 27 जून से शुरू होकर 14 अगस्त तक पांच चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य और विशेष दोनों चरण शामिल हैं। काउंसलिंग का कार्यक्रम, नियम, सीट आवंटन प्रक्रिया और सहायता केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

150 सहायता केंद्र बनाए गए

प्रदेश की 150 राजकीय एवं अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं को काउंसलिंग सहायता केंद्र के रूप में नामित किया गया है। अभ्यर्थी इन केंद्रों पर जाकर:

Advertisment

संस्थानों और पाठ्यक्रमों के विकल्प भर सकते हैं,

दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं,

और किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

एक सवाल सही करने वालों को भी मौका

इस बार परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का था। परिषद ने निर्णय लिया है कि जो छात्र सिर्फ एक सवाल का सही उत्तर भी देते हैं, उन्हें भी काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

Amroha Adulterated Oil: गजरौला में मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की टीम का एक्शन, 5600 लीटर सरसों का मिलावटी तेल जब्त

अमरोहा जिले में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ एक्शन लिया है. औद्योगिक नगरी गजरौला में टीम ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर मिलावटी सरसों के तेल को जब्त किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
JEECUP Result 2025: POLYTECHNIC RESULTS POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM JOINT ENTRANCE EXAMINATION COUNCIL UPJEE P 2025 RESULT POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM 2025 RESULT DECLARED COUNSELLING FROM JUNE 27
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें