JEE Mains Exam 2024: जेईई मेन्स का इस समय होगा एग्जाम, ये टिप्स आ सकते हैं काम

एनटीए ने जेईई मेन्स एग्जाम 2024 की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है, एग्जाम ऑनलाइन होता है और दो सेशन में लिया जाता है.

JEE Mains Exam 2024: जेईई मेन्स का इस समय होगा एग्जाम, ये टिप्स आ सकते हैं काम

JEE Mains Exam 2024: एनटीए ने जेईई मेन्स एग्जाम 2024 की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. जेईई मेन सेशन वन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. वहीं सेशन 2 का आयोजन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 के बीच होगा.

परीक्षा में बहुत समय नहीं बाकी है लेकिन इस समय को ठीक से यूटिलाइज किया जाए तो तैयारी को आसान बनाया जा सकता है. तैयारी का पहला कदम यही है कि परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. सिलेबस और पेपर पैटर्न भली प्रकार समझने के बाद ही आगे बढ़ें.

यहां से मिलेगी पूरी डिटेल्स

इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं. एग्जाम ऑनलाइन होता है और दो सेशन में लिया जाता है. कोई भी जानकारी डिटेल में जानने के लिए jemain.nta.nic.in और nta.ac.in. पोर्टल पर जाएं.

इन बातों का रखें ध्यान

जिन कैंडिडेट्स को जेईई मेन एग्जाम देना है, उनकी तैयारी बहुत पहले से शुरू हो गई होगी लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. जेईई मेन की प्रिरपेशन करने के लिए एनसीआईआरटी की किताबों की अहम भूमिका होती है.

इसलिए बाकी बुक्स के साथ ही एनसीईआरटी की किताबों पर भी फोकस रखें. किताबें सोच-समझकर चुनें और इन्हें बार-बार बदलें नहीं. ऐसा करने से आपकी तैयारी में बाधा बन सकता है.

अब जितने दिन बचे हैं उनके लिए स्टडी प्लान बना लें. इस समय में किस सब्जेक्ट को कितना टाइम देना है, किस पार्ट पर ज्यादा फोकस करना है, अपनी जरूरत के मुताबिक चीजें फाइनल कर लें.

मॉक टेस्ट पेपर सोल्वे करें, कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आप स्पीड बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.

इस परीक्षा में स्पीड, टाइम मैनेजमेंट और एक्योरेसी बहुत जरूरी है इसलिए इन तीनों पर अधिक ध्यान दें.

बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में एग्जाम दें और जहां गलतियां कर रहे हों, उस एरिया पर खास फोकस करें.

जितने ज्यादा से ज्यादा हो सके न्यूमेरिकल्स सॉल्व करें. इससे आप परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.

डेली टारगेट्स बनाएं और पूरा करें.

ये भी पढें:

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया ‘सेंगोल’, देखने के लिए जुट रही भीड़

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर जानें राष्ट्रपिता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

MP Elections 2023: अक्टूबर में MP को मिलेंगी सौगात पर सौगात, एक हफ्ते में पीएम मोदी 2 बार आएंगे मध्यप्रदेश

Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?

Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह

JEE Mains Exam 2024, JEE Mains Exam Preparation Tips, JEE Mains Exam Advice, Exam Tips, जेईई मेन्स एग्जाम 2024

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article