JEE Main Result 2021: NTA ने जारी किये नतीजे, 13 छात्रों को मिले 100 फीसदी अंक, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स 2021 के मार्च सत्र के लिए परिणामों की घोषणा की। इसमें 13 छात्रों ने 100 स्कोर किया है। जो उम्मीदवार JEE Main 2021 मार्च सत्र की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर भी देख सकते हैं। एनटीए ने 16 से 18 मार्च 2021 तक यह परीक्षा आयोजित की थी। फिलहाल पेपर-1 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें कुल 6,19,638 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
JEE (Main) March 2021 session results declared.
— National Testing Agency (@DG_NTA) March 24, 2021
13 को 100 परसेंटाइल
इस बार कुल 13 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। यह संख्या फरवरी परीक्षा से दोगुनी से भी ज्यादा है। इस बार 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले 13 में से 3-3 स्टूडेंट्स राजस्थान और तेलंगाना से हैं। दो स्टूडेंट्स दिल्ली, दो महाराष्ट्र, एक पश्चिम बंगाल, एक तमिलनाडु, एक बिहार से हैं।
जेईई मेन फरवरी 2021 में करीब 6.52 लाख स्टूडेंट्स पेपर-1 (BE/BTech) की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 6 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल अंक मिले थे। इनमें से दो स्टूडेंट्स दिल्ली, एक राजस्थान, एक महाराष्ट्र, एक चंडीगढ़ और एक गुजरात से थे।
साल में चार बार आयोजित की जाती है जेईई मेन
इसके अलावा ReadSoon, SSC, RRB और IBPS की नौकरियों के लिए आम प्रवेश के माध्यम से आवेदन किया जाएगा। जल्द ही, एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस नौकरियों को आम प्रवेश के माध्यम से लागू किया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाती है।