नई दिल्ली. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( NTA ) ने घोषणा की है कि JEE (Main) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और NEET ( UG ) की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। गौरतलब है कि जुलाई में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 की तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई सितंबर तक स्थगित कर दी थी।
JEE (Main) exam to be held from 1st to 6th September and NEET (UG) on 13th September: National Testing Agency pic.twitter.com/ttHzCSQ3RF
— ANI (@ANI) August 21, 2020
इसके बाद जुलाई में परीक्षाएं कराने की संभावनाओं की समीक्षा करने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति की सलाह पर यह फैसला लिया गया था। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जेईई और नीट परीक्षाएं स्थगित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग की नई गाइड लाइन जारी, ऑनलाइन जमा होंगे नामांकन
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा होने के कारण इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं पहली बार 5 मई को स्थगित की गई थी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 26 जुलाई को और JEE (Main) 18 से 23 जुलाई को होने तय थे।