JEE Main Exam 2023: जेईई मेंस 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जनवरी सेशन यानि इस एग्जाम के पहले अटेमप्ट की परीक्षा को लेकर तारीखों का एलान हो गया है। इस बार एनटीए ने निर्णय लिया गया है कि जेईई (मुख्य) 2023 परीक्षा दो सत्रों – सत्र 1 (जनवरी 2023) और सत्र 2 (अप्रैल 2023) में आयोजित किया जाएगा। अभी सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
NTA के अनुसार, JEE-2023 की दोनों सत्र परीक्षाएं कुल 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।
12 जनवरी आखिरी तारीख
एनटीए की ओर से जाकी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि 15 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक और सत्र 1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जबकि सत्र 2 की परीक्षा तिथि बाद में वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।
बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE (Main) में दो पेपर शामिल हैं। पेपर 1 (B.E./B.Tech।) NITS, IIITs में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (B.E/B.Tech) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। पेपर 2 देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। वहीं बताते चलें कि यह JEE Advanced के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।